ETV Bharat / state

पिता की हत्या कर अपराध छिपाने के लिए बेटे ने कर दिया अंतिम संस्कार

author img

By

Published : Oct 12, 2019, 11:10 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 11:41 PM IST

जांजगीर चांपा जिले में एक बेटे ने मामूली विवाद में पहले अपने पिता की हत्या कर दिया, फिर अपराध छुपाने के लिए उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. बाद में मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

जांजगीर चांपा: बम्हनीडीह इलाके में कुछ दिनों पहले हुए बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पिता की हत्या कर अपराध छुपाने के लिए बेटे ने कर दिया अंतिम संस्कार

बताया जा रहा है, बम्हनीडीह के रहने वाले गजालाल डडसेना की संदिग्ध परिस्थितियों में पिछले सप्ताह मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके बेटे रामभगत डडसेना ने बिना किसी को सूचना दिए शाम को अंतिम संस्कार कर दिया था.

डंडे से पीटकर की हत्या
मामले में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली तो पुलिस मुक्तिधाम पहुंची. पुलिस को आता देख अंतिम संस्कार में शामिल चार से पांच लोग मौके से भागने लगे, जिसका पीछा पुलिस ने किया तो वहां से चार लोग भाग गए, लेकिन एक पुलिस की पकड़ में आ गया और जो पकड़ में आया वह मृतक का बेटा रामभगत डडसेना था, जिसे थाने लाकर पूछताछ किया गया तो आरोपी ने पिता की हत्या की बात स्वीकार की.

खेत में फेंक दिया था पिता का शव
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गजालाल डडसेना और उसके बेटे राम भगत डडसेना के बीच आए दिन विवाद होते रहता था. रविवार रात दोनों पिता पुत्र घर में ही मौजूद थे. उसकी बहू बच्चे के साथ अपने मायके गई हुई थी. इसी बीच बेटे ने अपने पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और शव को अपने घर के पीछे वाले खेत में फेंक दिया. इसके थोड़े देर बाद जब उसकी बहू घर आई तो उसने अपने ससुर के बारे में पूछा तो बेटे ने जानकारी नहीं होना बताया.

श्मशान घाट में किया अंतिम संस्कार

इसके कुछ समय बाद उसने अपनी पत्नी को बताया कि उसने पिता की हत्या कर दी है और शव को घर के पीछे वाले खेत में फेंक दिया है. इस पर उसकी पत्नी घबरा गई और बुजुर्ग को अंदर लाने के लिए बोली, जिसपर उसका पति शव को अंदर लाया और जिस तखत पर गजालाल डडसेना आराम करता था. उसी तखत पर शव को दोपहर से शाम तक घर में रखा और जब अंधेरा हुआ तो मनगढ़ंत कहानी बनाना चालू कर दिया कि पिताजी की गिरने से मृत्यु हो गई है, जिससे मोहल्ले वालों को लगे कि हकीकत में स्वाभाविक मौत हुई है और देर शाम दो-चार पहचान वालों के साथ जाकर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने लगा.

Intro:cg_jnj_02_hatyara_putra_avb_10030

0 पिता की हत्या के आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
0, डण्डे से पिता पर वार कर की हत्या,
0 आनन फानन श्मशान घाट ले जाकर शव को जला दिया था

Intro- जांजगीर-चाम्पा जिले के. बम्हनीडीह में पिछले सप्ताह सोमवार को 75 वर्षीय बुजुर्ग गजालाल डडसेना की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मौत हो गई थी, जिसका आनन-फानन में रात को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया था।. पुलिस को यह संदेहास्पद होने की सूचना मिली और पुलिस ने छानबीन शुरू की तो बेटा ही आरोपी निकला।. आरोपी बेटे रामभगत डनसेना को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।. पिता-पुत्र के बीच अक्सर विवाद होता था. जिस दिन वारदात हुई, उस वक्त भी विवाद हुआ था और आरोपी बेटे ने तैश में आकर डण्डे से मार कर पिता की हत्या कर दी थी।
, बम्हनीडीह के शासकीय स्कूल के पास निवासरत गज़ालाल डडसेना की संदिग्ध परिस्थितियों में पिछले सप्ताह सोमवार की दोपहर मौत हो गई थी. घटना के बाद उसके पुत्र रामभगत डडसेना द्वारा बिना परिवार, समाज व पड़ोसियों को सूचना दिए शाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया था.। इसकी सूचना पुलिस को लगी. पुलिस को मामला संदिग्ध लगा, क्योंकि शव को टायर, पेट्रोल से जलाया जाता है.। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मुक्तिधाम पहुंची थी पुलिस को आता देख अंतिम संस्कार में शामिल चार से पांच लोग भागने लगे, जिसे दौड़ाकर पीछा किया गया, लेकिन चार लोग भाग गए। वहीं एक पुलिस की पकड़ में आया जो मृतक बुजुर्ग का पुत्र रामभगत डडसेना था, जिसे थाने लाकर उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने अपने पिता की हत्या करना स्वीकार किया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गजालाल डडसेना पिता हलधर डडसेना 75 वर्षीय व उसके बेटा राम भगत डडसेना के बीच आए दिन वाद विवाद होता रहता था। रविवार की रात दोनों पिता पुत्र घर में ही मौजूद थे. उसकी बहू बच्चे के साथ अपने मायके गई हुई थी, जो बम्हनीडीह में ही है. रात को लगभग 8.30 बजे पुत्र राम भगत ने अपने पिता की डंडे से वारकर हत्या कर दी थी. हत्या कर लाश को अपने घर के पीछे खेत में फेंक दिया था. रात को तकरीबन 9:30 बजे जब उसकी बहू घर आई तो उसने बाबू जी के बारे में पूछा तो पुत्र रामभगत ने जानकारी नहीं होना बताया.। कुछ समय बाद उसने अपनी पत्नी को बताया कि उसने पिता की हत्या कर दी है और लाश को घर के पीछे खेत में फेंक दिया है. इस पर उसकी पत्नी घबरा गई व लाश को अंदर लाने को बोला जिस पर वो लाश को अंदर लाया व जिस तखत पर गजालाल डडसेना आराम करता था. उसी तखत में लाश को लेटा दिया व सोमवार के पुरे दिन तक लाश को घर में ही रखा रहा.।
सोमवार को अंधेरा होते ही मनगढ़ंत कहानी बनाना चालू कर दिया कि बाबूजी गिर गए हैं, जिससे मृत्यु हो गई है, जिससे मोहल्ले वालों को लगे कि हकीकत में स्वाभाविक मौत हुई है।. देर साम को कुछ चार पांच पहचान के लोगों के साथ गजाधर लाल डडसेना की लाश को श्मशान घाट ले जाकर उसकी आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया. ।
इस. मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है, वहीं आरोपी बेटे को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

बाइट- जितेंद्र चंद्राकर एसडीओपी जांजगीरBody:....Conclusion:....
Last Updated :Oct 12, 2019, 11:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.