ETV Bharat / state

केंद्र सरकार के 8 साल बेमिसाल, भूपेश सरकार ने केंद्र की योजना का किया दुरुपयोग: नारायण चंदेल

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 11:29 AM IST

जांजगीर चांपा विधायक नारायण चंदेल
जांजगीर चांपा विधायक नारायण चंदेल

जांजगीर चांपा विधायक नारायण चंदेल ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को भूपेश सरकार ने दुरूपयोग किया है. यह बात मोदी सरकार के 8 साल कार्यकाल पूरे होने पर बात कही.

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा विधायक नारायण चंदेल, बीजेपी प्रदेश महामंत्री और सांसद गुहाराम अजगलले ने भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि मोदी ने देश का मान बढ़ाया है. केंद्र की मोदी सरकार ने 8 वर्षों तक लगातार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए कार्य किया है.

केंद्र सरकार के 8 साल बेमिसाल

यह भी पढ़ें: भेंट-मुलाकात अभियान: बस्तर संभाग के चार दिवसीय दौरे पर भूपेश बघेल

राज्य सरकार को हसदेव अरण्य के लिए बताया दोषी: विधायक नारायण चंदेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य मामले में राज्य सरकार द्वारा वन काटने के अनुमति देने का विरोध किया. उन्होंने साफ किया कि भारतीय जनता पार्टी हसदेव अरण्य मामले में आदिवासियों के साथ है और आगामी सत्र में राज्य सरकार को घेरेगी.

राज्य सभा के लिए कांग्रेस के पास नहीं है प्रदेश से उम्मीदवार: उन्होंने राज्यसभा के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी बाहर से उतारने के मामले में कांग्रेस पर प्रहार किया. छत्तीसगढ़ के किसी कांग्रेसी नेता को शीर्ष नेताओं द्वारा राज्य सभा के लिए योग्य नहीं समझने की चुटकी ली. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की बात करने वाले भूपेश बघेल, बिहार और दिल्ली से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार लेकर आए हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों का हक छीना है. उन्होंने भूपेश बघेल पर कटाक्ष किया कि वे प्रदेश के लोगों से गोबर से वस्तु बना रहे है और इसे रोजगार बता रहे हैं. गोबर मामले में मनरेगा के पैसों का दुरूपयोग हो रहा है. उन्होंने दोहराया कि रोजगार के अभाव में छत्तीसगढ़ के युवाओं में घोर निराशा है. प्रदेश के लोग खुद को ठगा-सा महसूस कर रहे हैं.

केंद्र सरकार की योजना का दुरुपयोग कर रही है राज्य सरकार: नारायण चंदेल ने कहा कि केंद्र की योजनाओं से छत्तीसगढ़ के लोगों को वंचित रखने का काम किया जा रहा है. कांग्रेसी जीएसटी की राशि नहीं मिलने का रोना रोते रहते हैं. जबकि जीएसटी के मामले में जीएसटी काउंसिल ही सर्वशक्तिमान संस्था है. इसके लिए केंद्र को दोष देना ठीक नहीं है. उसी प्रकार पीएम आवास योजना का लाभ भी छत्तीसगढ़ के लोगों को नहीं मिल रहा है. सोलह लाख आवास बनाये जाने थे, लेकिन साढ़े तीन सालों में इस सरकार ने एक भी घर नहीं बनाया है. यही स्थिति जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत योजना की है. किसानों को खाद भी नहीं मिल रही है.

मोदी सरकार के 8 साल के कार्यों की सराहना: नारायण चंदेल ने केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े फैसले लिए और प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा. मोदी के नेतृत्व में देश का मान-सम्मान बढ़ा है. ‘मोदी है तो मुमकिन है’ की सोच ने विकास की धारा बहा दी है. उन्होंने बताया कि इन 8 वर्षों के दौरान देश की जीडीपी दोगुनी हुई है. एम्स की संख्या बढ़ी है. स्कूलों की संख्या में इजाफा हुआ है. मजदूर, किसान, युवा और महिलाओं सहित हर वर्ग का विकास हुआ है. प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है.आम जन-मानस में देश प्रेम की भावना जागृत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.