ETV Bharat / state

जब कलेक्टर ने सुनाया अपने दौर का याद किया हुआ श्लोक

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 4:37 PM IST

जांजगीर-चांपा कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों को शिक्षा का मतलब भी (janjgir champa Collector taught the child the correct verse)समझाया.

janjgir champa Collector taught the child the correct verse
जब कलेक्टर ने सुनाया अपने दौर का याद किया हुआ श्लोक

जांजगीर- चांपा : जिले के शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग विकासखण्डों और अलग-अलग स्कूलों में लगातार दौरा कर रहे कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा (Janjgir Champa Collector Taran Prakash Sinha)न सिर्फ विद्यालयों में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने की कोशिश कर रहे हैं,बल्कि वे अनुपस्थिति या विलंब से आने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश भी दे रहे (janjgir champa Collector taught the child the correct verse) हैं. इसके साथ ही कलेक्टर शिक्षकों को उनका कर्तव्य और विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व भी बता रहे हैं. कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा कई स्कूलों में शिक्षक की भूमिका में आकर बहुत आत्मीयता के साथ जिले के विद्यार्थियों को पढ़ने-लिखने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. उनकी इस प्रेरणा का असर कलेक्टर के स्कूल में आते ही दिखने भी लगा है.

कलेक्टर ने सुनाया संस्कृत का श्लोक : ऐसे ही बलौदा ब्लाक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावलपुर (janjgir champa News) में जब कलेक्टर वहां शिक्षकों की उपस्थिति की जांच के बाद क्लास में (Chhattisgarh news ) पहुंचे.इस दौरान कई विद्यार्थियों को शायद कलेक्टर के सवाल का इंतजार था. इस बीच कलेक्टर ने भी कुछ विद्यार्थियों को कठिन सा लगने वाले विषय संस्कृत का कोई श्लोक सुनाने को कहा. कुछ सेकण्ड तक विद्यार्थी इधर-उधर देखने लगे, कलेक्टर ने प्रोत्साहित करते हुए कहा डरिये नहीं सुनाइये. मैं आपको कुछ इनाम भी दूंगा. इतने में सामने ही बैठा एक छात्र देवेंद्र खड़ा हुआ और श्लोक पढ़कर सुनाने लगा. छात्र द्वारा सुनाए जा रहे श्लोक में कुछ शब्द छूट गए जो कलेक्टर ने तुरंत ही उन्हें रोकते हुए कहा नहीं-नहीं. यह श्लोक ऐसा है.

श्लोक सुनाकर समझाया भावार्थ : फिर कलेक्टर ने क्लास में सभी विद्यार्थियों के बीच संस्कृत का यह श्लोक‘ ''शैले शैले न माणिक्यं मौक्तिकं न गजे गजे। साधवो न हि सर्वत्र चन्दनं न वने वने‘ पढ़कर सुनाया और हिन्दी में भावार्थ भी बताया ( हिन्दी में- सभी पहाड़ों पर मणि नहीं प्राप्त होती, सभी हाथियों में गजामुक्ता नामक मोती नहीं पाये जाते. सज्जन लोग सभी जगह नहीं पाये जाते और चन्दन का वृक्ष सभी वनों में नही पाया जाता. जिसका सार है सब मणि, मोती, साधु, चन्दन का वृक्ष बड़े ही दुर्लभ होते हैं ). कलेक्टर तारण सिन्हा ने विद्यार्थियों को बताया कि ''34 साल पहले जब वह कक्षा नवमीं में पढ़ाई करते थे, तब संस्कृत विषय के अनेक श्लोकों को अच्छे से याद किया करते थे.''

विद्यार्थियों से पूछे सवाल : कलेक्टर ने ‘मैं स्कूल जाता हूं‘ का संस्कृत में अनुवाद पूछा. तो पीछे की ओर बैठी छात्रा दीपाक्षी ने इसका सही जवाब देते हुए श्लोक सुनाने की इच्छा जताई. कलेक्टर की सहमति के बाद दीपाक्षी ने सुनाया कि ‘आलसस्य कुतो विद्या, अविद्यस्य कुतो धनम्। अधनस्य कुतो मित्रम्, अमित्रस्य कुतः सुखम्‘ ( हिन्दी में-जो आलस करते हैं उन्हें विद्या नहीं मिलती, जिनके पास विद्या नहीं होती, वो धन नहीं कमा सकता, जो निर्धन हैं उनके मित्र नहीं होते और मित्र के बिना सुख की प्राप्ति नहीं होती ) कलेक्टर ने दीपाक्षी और देवेन्द्र के लिए सभी विद्यार्थियों से ताली बजवाने के साथ उन्हें बधाई के साथ पुरस्कार भी दिया. इस दौरान कलेक्टर ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग भी अच्छे से पढ़ाई करिये. आपकी पढ़ाई ही आपकों एक दिन सफलता के शिखर पर पहुंचाएगी. आपको अच्छी नौकरी मिलेगी. उन्होंने शिक्षकों से भी कहा कि ''विद्यार्थियों को अच्छे से पढ़ाईएं. समय पर स्कूल आइये. शिक्षा और ज्ञान देने में किसी तरह की कोई कमी मत करिए.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.