ETV Bharat / state

चरित्र शंका में पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति यूपी से गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 6, 2019, 4:54 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 5:56 PM IST

janjgir champa crime update
चरित्र शंका में हत्या का आरोपी यूपी से गिरफ्तार

जांजगीर चांपा के मुलमुला में महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी हत्या के बाद यूपी के आजमगढ़ में रह रहा था.

जांजगीर-चांपा: मुलमुला में 30 नवंबर को एक महिला की हत्या के केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में उसके पति को यूपी के आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है. पुलिस तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि आरोपी विजय पासी ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. जिसके बाद वह जांजगीर से फरार होकर आजगढ़ चला गया.

आरोपी पति यूपी से गिरफ्तार

दरअसल आरोपी विजय पासी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है. विजय और मृतका ईट भट्ठे में एक साथ काम करते थे और इसी दौरान दोनों ने प्रेम विवाह किया था और मृतका के गांव मुलमुला मे दोनों बस गए थे. विजय पासी अपनी पत्नी को अपने साथ आजमगढ़ ले जाना चाहता था, लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ जाने को तैयार नहीं थी, इसलिए विजय को अपनी पत्नी पर शक होने लगा था. इस वजह से विजय ने 30 नवंबर को अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया था.

पुलिस ने आरोपी युवक विजय पासी को उसके गांव से गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुलमुला पहुंची. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Intro:लखेश्वर यादव/अकलतरा /06.12.2019

चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या का मामला, आरोपी युवक यूपी से गिफ्तार कर लाया गया, 30 नवंबर की रात हुए विवाद के बाद दिया गया था वारदात को अंजाम, मुलमुला पुलिस की कार्यवाई

एंकर- जांजगीर-चांपा जिले की मुलमुला पुलिस ने 30 नवंबर की रात कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या कर फरार होने वाले आरोपी पति को यूपी के आजमगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मुलमुला की रहने वाली आरोपी विजय पासी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है। विजय और अमिता के बीच ईट भट्ठे मे एक साथ काम करते थे और इसी दौरान दोनो ने प्रेम विवाह किया था और अमिता के गांव मुलमुला मे दोनो बस गये थे। अरोपी पत्नी अमिता को अपने साथ ले जाना चाहता था लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ जाने को तैयार नहीं थी, इसलिए विजय को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह होने लगा था, इसीलिए उसने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी युवक विजय पासी को उसके गांव से गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुलमुला पहुंची आरोपी को जेल भेज दिया है।

बाईट-1 जीतेन्द्र चंद्राकर एसडीओपी Body:...Conclusion:...
Last Updated :Dec 6, 2019, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.