ETV Bharat / state

बस्तर में सोने के सिक्के की अफवाह पर डकैती करने पहुंचे, ऐसे हुए गिरफ्तार ?

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 11:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर में अफवाह पर डकैती करना (Robbery on rumor in Bastar) आरोपियों के लिए भारी पड़ गया. न तो आरोपियों को माल मिला न ही सिक्का. पुलिस ने डकैती कांड ( Robbery on rumor of gold coin in Bastar ) को सुलझाते हुए 9 आरोपियों को ( Bastar Police arrested 9 accused of robbery) गिरफ्तार किया है. कैसे यह सब हुआ जानिए यहां

Robbery on rumor in Bastar
बस्तर में अफवाह पर डकैती

जगदलपुर: बस्तर जिले में लगातार चोरी, डकैती, हत्या, ऑनलाइन ठगी जैसे आपराधिक मामले (Robbery on rumor in Bastar) बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में बस्तर पुलिस ने आज डकैती करने वाले 9 डकैतों को गिरफ्तार ( Robbery on rumor of gold coin in Bastar ) किया है. डकैतों के कब्जे से पुलिस ने 2 नग चार पहिया वाहन, 4 नग मोटरसाइकिल, 8 नग मोबाइल और 5300 रुपये कैश बरामद किए हैं. बस्तर में इस बार पुलिस ने अफवाह पर डकैती करने पहुंचे आरोपियों को गिरफ्तारी की है. कुल 9 आरोपियों को पुलिस ने ( Bastar Police arrested 9 accused of robbery) धर दबोचा है.

18 करोड़ के अफवाह पर डकैती: दरअसल बस्तर जिले में ( Bastar Crime News) एक किसान के घर 18 करोड़ रुपए होने की अफवाह की वजह से डकैती की वारदात हुई. कुछ दिन पहले यहां बस्तर के धनोरा में किसान बलदेव के यहां 18 करोड़ रुपये और सोने के पुराने सिक्के होने की अफवाह फैली. जिसके बाद किसान बलदेव के यहां 9 लोगों ने डकैती की योजना बना ली. लेकिन डकैती के बाद आरोपियों को सिर्फ 30 हजार रुपये उस किसान के यहां मिले.

बस्तर में अफवाह पर डकैती

पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार: धनोरा के रहने वाले किसान बलदेव बघेल ने 5 जून को थाने में डकैती की FIR दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. आरोपियों की तलाश के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर तालुर के रहने वाले दीगम कश्यप और वासुदेव ठाकुर को हिरासत में लिया. उनसे पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद आरोपी ने वारदात की बात कबूल कर ली. आरोपियों ने बताया कि बलदेव के घर में करीब 18 करोड़ रुपए होने की बात सुनी थी. जिसके बाद उन्होंने डकैती की योजना बनाई.

ये भी पढ़ें: सराफा व्यापारी से लूट का मामला: 6 दिन बाद भी बस्तर पुलिस के हाथ खाली


क्या कहा जगदलपुर एएसपी ने: जगदलपुर ASP ओपी शर्मा ने बताया कि "बडांजी थाना क्षेत्र के घाट धनोरा में 4-5 जून की दरमियान रात घर मे घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम देकर 30 हजार रुपये नगद और 2 मोबाइल फोन लूटने की शिकायत मिली थी. शिकायत के बाद कार्रवाई के लिए 37 पुलिस सदस्यों की एक विशेष टीम का गठन किया गया और संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही थी.

इस तरह हुई आरोपियों की गिरफ्तारी: जिसके बाद घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों से प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की. बस्तर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से नौ डकैतों को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस ने सफलता हासिल की गिरफ्तार डकैतों ने डकैती की वारदात को अंजाम देने का जुर्म स्वीकार किया जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: शौक बड़ी चीज है: सिर्फ इस चीज की चोरी करता है ये चोर

मुख्य आरोपी ने खोले राज: मुख्य आरोपी ने बताया कि पीड़ित बलदेव बघेल के पास पुराना सिक्का बेचने से करोड़ों रुपए की नगदी राशि मिली है. इस बात की जानकारी उन्हें मिली थी. उन्हें यह भी पता चला था कि बलदेव ने इसे जमीन में दबा कर रखा है. जिसके बाद हमने बलदेव के यहां डकैती की योजना बनाई.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.