ETV Bharat / state

बस्तर में बारिश से बिगड़े हालात: नेशनव हाईवे जाम, आवागमन प्रभावित

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 12:42 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर में लगातार बारिश से 3 जिलों का नेशनल हाईवे जाम हो गया है. बारिश की वजह से आवागमन भी पूरी तरह से प्रभावित हुआ (National Highway jammed due to continuous rain of Bastar) है. खासकर यात्रियों को ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

National Highway jammed
नेशनव हाईवे जाम

बस्तर: बस्तर में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. बस्तर में लोगों को भारी बारिश की वजह से बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर शहर के कई वार्डों में पानी भर गया है तो वहीं एनएच 30 में लंबा जाम लगा हुआ (Traffic affected due to heavy rain in Bastar ) है.

बस्तर में भारी बारिश

ये हैं हालात: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से इंद्रावती नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नदी के आसपास के रिहायशी इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. जगदलपुर से रायपुर जाने वाले एनएच-30 में स्थित ग्राम सोनारपाल भी जलमग्न हो गया है. पानी भरने की वजह से एनएच 30 में जाम लग गया है. एनएच 30 में पानी भरने की वजह से आवागमन बाधित हो गया है. बीती रात करीब 10 बजे से सड़कों के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है. इस जाम में कई यात्री बसें भी फंसी हुई है. जाम लगने की वजह से इन यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अनजान घटना से तत्काल निपटने के लिए पुलिस के जवान भी देर रात से यहां तैनात हैं.

यह भी पढ़ें: कांकेर में जान जोखिम में डालकर स्कूल चले हम

लोगों को हो रही है दिक्कत: लगातार हो रही बारिश के कारण बस्तर संभाग में बाढ़ की स्थिति बन गई है. संभाग भर में कई गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. सुकमा के नेशनल हाईवे में भी बाढ़ का पानी आ गया है. झापरा पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिसकी वजह से आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो गई है. बीजापुर का संपर्क भी संभाग मुख्यालय से टूट चुका है. नेशनल हाईवे में लंबा जाम लगा हुआ है. बीजापुर के बांगापाल के नजदीक बने पुल के पास करीब 3 मीटर सड़क कट गई है. 24 घंटे से NH में आवागमन बाधित है. सोमवार से पुल के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है. यात्रियों को आवाजाही बंद होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.