ETV Bharat / state

बस्तर: पंचायत चुनाव में प्रथम चरण की वोटिंग कल, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

author img

By

Published : Jan 27, 2020, 2:40 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

polling party
मतदान कर्मी

बस्तर पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है. पहले चरण के तहत जगदलपुर ब्लॉक और दरभा ब्लॉक में मतदान होने है. इसमें 13 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र शामिल हैं. सुरक्षा की दृष्टि से 18 पेट्रोलिंग पार्टी की ड्यूटी लगायी गई है, जो मतदान दलों को सुरक्षित केन्द्रों तक पंहुचाने का काम कर रहे हैं.

जगदलपुर: पंचायत चुनाव के तहत बस्तर में 28 जनवरी को प्रथम चरण का मतदान होगा. वोटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जगदलपुर ब्लॉक के कुल 215 मतदान केंद्रों और दरभा ब्लॉक के कुल 101 मतदान केन्द्रों में चुनाव होने हैं. इसमें 13 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र और 26 संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल हैं. वहीं दरभा ब्लॉक में 3 मतदान केंद्रों को शिफ्ट किया गया है.

पंचायत चुनाव में पहले फेज की वोटिंग कल

400 से ज्यादा सुरक्षाबल तैनात
सुरक्षा की दृष्टि से 18 पेट्रोलिंग पार्टी की ड्यूटी लगायी गई है. जो मतदान दलों को सुरक्षित केन्द्रों तक पंहुचाने का काम कर रहे हैं. शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सपन्न कराने के लिए दोनों ही ब्लॉक में 400 से ज्यादा सुरक्षाबलों के जवानों को तैनात किया गया है. इसमे सीआरपीएफ, एसटीएफ, सीएएफ, डीआरजी और जिला पुलिस बल के जवान शामिल हैं. साथ ही पुलिस मुख्यालय से भी अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया गया है.

2 बजे से शुरू होगी मतगणना
उप निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक सुबह 6 बजकर 45 मिनट से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी और 2 बजे के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. जगदलपुर ब्लॉक के 70 सरपंच, 18 जनपद सदस्य और 2 जिला पंचायत सदस्य समेत 436 पंच पद के लिए चुनाव होने हैं. वही दरभा ब्लॉक के 41 संरपच, 10 जनपद सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य समेत 189 पंच पदों के लिए चुनाव होंगे.

पढ़े: प्रथम चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी, बांटी गई चुनाव सामग्री

दोनों ही ब्लॉक में 1500 से ज्यादा मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगायी गई है. जिसके लिए कड़ी सुरक्षा के बीच इन मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. दोनों ही ब्लॉक में कुल 1 लाख 19 हजार 199 मतदाता हैं. इसमें जगदलपुर ब्लॉक में 80 हजार 65 और दरभा ब्लॉक में 38 हजार 134 मतदाता हैं, जो मंगलवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Intro:जगदलपुर। बस्तर जिले मे कल 28 जनवरी को प्रथम चरण मे जगदलपुर और दरभा ब्लॉक में होने वाले मतदान के लिए जिला निर्वाचन ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है । और आज मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पंहुचाने का कार्य शुरू कर दिया गया है । जगदलपुर ब्लॉक के कुल 215 मतदान केंद्रों और दरभा ब्लॉक के कुल 101 मतदान केन्द्रो में चुनाव होने हैं। जिनमे 13 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र और 26 संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल है। साथ ही दरभा ब्लॉक मे 3 मतदान केन्द्रो को शिफ्ट किया गया है। Body:वही सुरक्षा के दृष्टि से 18 पेट्रोलिंग पार्टी की ड्यूटी लगायी गयी है जो मतदान दलो को सुरक्षित केन्द्रों तक पंहुचाने का काम करेंगे, साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सपन्न कराने के लिए दोनो ही ब्लॉक मे 400 से अधिक सुरक्षाबलो को तैनात किया जा रहा है। जिसमे सीआरपीएफ, एसटीएफ, सीएएफ, डीआरजी और जिला पुलिस बल के जवान शामिल है। साथ ही पुलिस मुख्यालय से भी अतिरिक्त सुरक्षा बलो को बुलाया गया है।

Conclusion:उप निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक सुबह 6 बजकर 45 मिनट से मतदान की प्रक्रिया शुरू होकर 2 बजे तक चलेगी और 2 बजे के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। जगदलपुर ब्लॉक के 70 सरपंच 18 जनपद सदस्य और 2 जिला पंचायत सदस्य समेत 436 पंच पद के लिए चुनाव होने हैं। वही दरभा ब्लॉक के 41 संरपच 10 जनपद सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य समेत 189 पंच पदो के लिए चुनाव होंगे। दोनो ही ब्लॉक मे 1500 से अधिक मतदान कर्मियो की ड्यूटी लगायी गयी है। और आज कड़ी सुरक्षा के बीच इन मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। दोनो ही ब्लॉक मे कुल 1 लाख 19 हजार 199 मतदाता है जिसमे जगदलपुर ब्लॉक मे 80,हजार 65 औऱ दरभा ब्लॉक मे 38 हजार 134 मतदाता है जो कल अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बाईट1- ओमप्रकाश उईके, उपनिर्वाचन अधिकारी
बाईट2- हेमसागर सिदार, सीएसपी
Last Updated :Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.