ETV Bharat / state

Politics In Bastar : बीजेपी के टिकट बंटवारे पर बस्तर में सियासी पारा हाई, पुराने चेहरे पर दीपक बैज और केदार कश्यप में ठनी

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 10, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 5:54 PM IST

Politics In Bastar बस्तर संभाग में बीजेपी ने सभी 12 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इस संभाग में भाजपा ने 8 नए चेहरों और 4 पुराने चेहरों को उम्मीदवार बनाया है. पुराने नेताओं को उम्मीदवार बनाए जाने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी पर हमला बोला है. इन चेहरों को हारा हुआ उम्मीदवार करार दिया है. जिसके बाद केदार कश्यप ने पीसीसी चीफ दीपक बैज पर पलटवार किया है. Deepak Baij and Kedar Kashyap Clash

Politics In Bastar
टिकट बंटवारे पर बस्तर में सियासी पारा हाई

टिकट बंटवारे पर बस्तर में सियासी पारा हाई

बस्तर: छत्तीसगढ़ के सियासी रण में बीजेपी ने कुल 65 उम्मीदवरों की घोषणा पहले कर दी है. जबकि आम आदमी पार्टी की तरफ से 22 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. इस रेस में अभी कांग्रेस की तरफ से टिकट बंटवारे की लिस्ट नहीं आई है. बस्तर में बीजेपी ने सभी 12 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इस बार 8 नए चेहरों को बीजेपी ने टिकट दिया है. जबकि चार पुराने चेहरों पर पार्टी ने भरोसा जताया है.

दीपक बैज का बीजेपी पर हमला (Politics In Bastar On BJP Ticket Distribution): पुराने नेताओं को टिकट दिए जाने के मसले पर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस की तरफ से पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी पर हारे हुए चेहरे को टिकट देने का आरोप लगाया है.

"भारतीय जनता पार्टी ने पुराने चेहरे पर दांव खेला है. ये वो चेहरे हैं जिन्हें 2018 के चुनाव में जनता ने नकारा था. लिस्ट जारी होते ही यह समझ आ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी हार मान चुकी है. एक बार फिर से प्रदेश के कांग्रेस की सरकार बन रही है." दीपक बैज, पीसीसी चीफ

दीपक बैज पर केदार कश्यप का पलटवार: पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर पूर्व मंत्री और नारायणपुर से बीजेपी के उम्मीदवार केदार कश्यप ने पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेस के अंदर भीतरघात और विरोध का आरोप लगाया है.

BJP Tickets To Defeated Leaders: 2018 में हारे, फिर 2023 में टिकट,क्या ये लीडर्स बनेंगे बीजेपी के बाजीगर ?
Chhattisgarh BJP Ticket To New Candidate: बस्तर के लिए भाजपा बेचैन, 8 सीटों पर उतारे नए चेहरे, 4 पर पुराने चेहरे को मौका
BJP Congress Fight Over Women Voters :महिलाओं को लेकर बीजेपी कांग्रेस में जुबानी जंग, बीजेपी बोली कांग्रेस ने झांसा देकर लिया महिला वोट

"छत्तीसगढ़ में जितनी घोषणाएं कांग्रेस ने की थी. जिसको पूरा नहीं होने का विरोध भी खुद कांग्रेस के ही नेता कर रहे हैं.पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज जनता से सामना करने की स्थिति में नहीं है. वे अपनी खुद की टिकट बचाने के लिए प्रयासरत हैं.उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व और भूपेश बघेल दीपक बैज को टिकट देंगे. जिस प्रकार से वातावरण है और सर्वे हुआ है. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर दीपक बैज भी पीछे हैं.": केदार कश्यप, नारायणपुर से बीजेपी के उम्मीदवार

छत्तीसगढ़ में चुनाव का ऐलान और बीजेपी की तरफ से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने पर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ चुका है. बस्तर के रण में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. ऐसे में अब देखना होगा कि चुनावी बाजी कौन जीतता है. ?

Last Updated :Oct 11, 2023, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.