ETV Bharat / state

जगदलपुर: 11 महीने पहले लापता हुए युवक के केस में नया मोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 15, 2020, 10:40 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर पुलिस ने 11 महीने पहले लापता हुए युवक शेखर सेना की फाइल दोबारा खोल दी है. पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

Search for missing youth
लापता युवक की तलाश

जगदलपुरः पुलिस ने संजय गांधी वार्ड से 11 महीनों से लापता हुए युवक शेखर सेना की फाइल दोबारा खोल दी है. पुलिस को मामले में एक अहम सुराग मिला है. जिसके बाद पुलिस ने मामले में तीन युवकों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवकों ने लापता शेखर की हत्या करने की बात कबूल कर ली है.

पुलिस युवकों की निशानदेही पर शहर के क्राइस्ट कॉलेज के पीछे पुराना तालाब में मृतक के शव की तलाश में जुट गई है. एसडीआरएफ की मदद से जेसीबी मशीन से लगातार तालाब में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन युवक का शव अब तक पुलिस ने बरामद नहीं किया है.

लापता युवक की तलाश

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संजय गांधी वार्ड के रहने वाले युवक शेखर सेना के परिवार वालों ने 9 जुलाई 2019 को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और उसके बाद से लगातार पुलिस लापता युवक की तलाश कर रही थी. कुछ महीने बाद इस केस को क्लोज कर दिया गया था, जिसके बाद लगातार युवक के परिजनों ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने गुहार लगाई. जिसके बाद दोबारा फाइल खोली गई है.

मामले की जांच के लिए टीम का गठन

एसपी ने मामले में जांच के लिए टीम गठित की है. टीम ने मामले की तफ्तीश करते हुए उसी वार्ड से संदेह के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया और उनसे कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद तीनों आरोपियों ने हत्या की बात कबूल की है. पुलिस ने मामले में प्रेम प्रसंग की आशंका भी जताई है. हालांकि पुलिस ने इस मामले की पूरी जांच होने के बाद ही इसका खुलासा करने की बात कही है.

पढ़ेंः-जशपुर में धारदार हथियार से युवती की हत्या

जानकारी के मुताबिक, तीनों गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में बताया है कि शेखर सेना की लाश को उन्होंने क्राइस्ट कॉलेज के पीछे एक पुराने तालाब के पास गाड़ दिया है. बीते साल हुई बारिश की वजह पूरे तालाब में जलकुंभी उग गई, लेकिन पुलिस युवकों की निशानदेही पर लगातार शव की तलाश में जुटी है.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.