ETV Bharat / state

सफल रहा यात्री विमान का लेंडिग ट्रायल, बस्तरवासियों को जल्द मिलेगा हवाई सफर का तोहफा

author img

By

Published : Mar 6, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

Landing trial of passenger aircraft was successful in bastar
यात्री विमान का लेंडिग ट्रायल

बस्तर से जल्द ही उड़ान सेवा दोबारा शुरू होने वाली है,इसी दौरान जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली एलांयस के 72 सीटर यात्री विमान की लेंडिग और टेकऑफ का ट्रायल किया गया.

जगदलपुर: जगदलपुर एयरपोर्ट को डीजीसीए की ओर से 2 सी लाईसेंस मिलने के बाद बस्तर से जल्द ही उड़ान सेवा दोबारा शुरू होने वाली है. इसी दौरान जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली एलांयस एयर की 72 सीटर यात्री विमान के लेंडिग और टेकऑफ का ट्रायल किया गया. डीजीसीए, एलांयस एयर और जिला प्रशासन की टीम के मौजूदगी मे विमान को लेडिंग और टेकऑफ कराया गया.

यात्री विमान का लेंडिग ट्रायल

दरअसल, दिल्ली से पंहुची एलांयस एयर की टीम प्लेन की लेंडिग कर रनवे की जांच कर रही थी. जांच मे जो भी खामियां दिखेंगी, उसे जांच रिपोर्ट के माध्यम से एंलायस एयर की टीम एयरपोर्ट एथोरिटी को सौंपेगी. रनवे की टेस्टिंग के बाद डीजीसीए, एंलायस एयर और जिला प्रशासन की टीम की प्रेरणा हॉल मे लगभग 2 घंटे तक बैठक चली, बताया जा रहा है कि शुक्रवार को यात्री विमान के लेडिंग और टेकऑफ की जांच करने के बाद कुछ दिनो मे एंलायस एयर डीजीसीए और जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंपेगी.

हांलाकि विमान की लेंडिग और टेकऑफ सफल रही, ऐसे में माना जा रहा है कि मार्च महीने के अंतिम दिनों में बस्तरवासियों को नियमित रूप से उड़ान सेवा का लाभ मिल सकेगा और यंहा से एंलायस एयर की 72 सीटर विमान रायपुर और हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.