ETV Bharat / state

New Year 2022: बस्तर के पर्यटन स्थलों की सुंदरता आपका मन मोह लेगी, खूबसूरत वादियों में मनाइए नए साल का जश्न

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 9:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

New Year 2022: नए साल पर जश्न मनाने की आप सोच रहे हैं तो बस्तर में आपका स्वागत है. यहां आने वाले लोगों का मन नैसर्गिक सुंदरताएं मोह लेंगी. इधर, ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए इन पर्यटन स्थलों में जिला प्रशासन ने काफी अच्छी व्यवस्था की है. एक तरफ जहां कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को मुस्तैद कराया गया है

Bastar New Year 2022
बस्तर के पर्यटन स्थल

बस्तर: छत्तीसगढ़ का बस्तर अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पूरे देश में जाना जाता है, यहां की खूबसूरत जलप्रपातें, नैसर्गिक वन और कांगेर नेशनल पार्क समेत नैसर्गिक गुफाओं का नजारा देखते ही बनता है. आप भी नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं तो छत्तीसगढ़ के बस्तर में आपका स्वागत है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बस्तर के सभी पर्यटन स्थलों को विकसित करने के साथ ही यहां संसाधन भी बढ़ाये गए हैं. इतना ही नहीं अब यहां पर्यटक रोमांचक एडवेंचर्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं. वही ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए इन पर्यटन स्थलों पर जिला प्रशासन ने काफी अच्छी व्यवस्था की है. एक तरफ जहां कोरोना जांच के लिए स्वास्थ विभाग की टीम को मुस्तैद कराया गया है तो वहीं दूसरी तरफ भौगोलिक दृष्टिकोण से भी यहां के पर्यटन स्थलों का क्षेत्रफल काफी बड़ा है, ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का भी खतरा काफी कम है. अनलॉक के बाद से अब इन पर्यटन स्थलों में बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने पहुंच रहे हैं.

बस्तर के पर्यटन स्थल

यह भी पढ़ें: Sant Kalicharan in judicial custody: महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी मामला: 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में कालीचरण

बस्तर में हैं 10 से भी अधिक खूबसूरत जलप्रपात

साल 2021 की विदाई और नए साल के आगमन को जश्न के रूप में मनाने के लिए इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक बस्तर पहुंच रहे हैं. बस्तर में सबसे खूबसूरत जलप्रपात जिसे देश के मिनी नियाग्रा के नाम से जाना जाता है. चित्रकोट जलप्रपात को देखने देश-विदेश से पर्यटक पहुंच रहे हैं. चित्रकोट के अलावा तीरथगढ़ जलप्रपात, तामढ़घूमर जलप्रपात, मेन्द्रीघूमर, चित्रधारा, बीजाकासा और कांगेर जलधारा, मंडवा जैसे 10 से भी अधिक ऐसे जलप्रपात हैं जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है.हर साल बड़ी संख्या में नए साल का जश्न मनाने पर्यटक यहां पहुंचते हैं.

हालांकि कोरोनाकाल की वजह से पिछले डेढ़ वर्षो से इन पर्यटन स्थलों को आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. लेकिन अनलॉक के बाद से ही इन पर्यटन स्थलों को जिला प्रशासन द्वारा विकसित किए जाने के बाद से एक बार फिर से यहां रौनक देखने को मिल रही है. वहीं प्रशासन ने यहां संसाधन बढ़ाए जाने के साथ पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए काफी अच्छी व्यवस्था की है. नए कॉटेज के निर्माण के साथ ही स्पोर्ट्स एडवेंचर की भी व्यवस्था प्रशासन ने की है. यही नहीं कोरोना के खतरे को देखते हुए बकायदा इन पर्यटन स्थलों में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनाती की गई है. साथ ही यहां स्थानीय समितियों के गाइड द्वारा भी पर्यटकों का खास ध्यान रखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के फिल्मकारों को मिलेगा फिल्म सिटी का तोहफा: मंत्री अमरजीत भगत

पर्यटन स्थलों में स्पोर्ट्स एडवेंचर्स की शुरुआत

नए साल का जश्न मनाने पहुंच रहे पर्यटक भी बस्तर के इन खूबसूरत पर्यटन स्थलों को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि बस्तर के पर्यटन स्थलों का नजारा देखते ही बन रहा है. जिस तरह से बस्तर के बारे में लोगों ने सुना था उससे यह काफी विपरीत है. अब उन्हें इन पर्यटन स्थलों में घूमने से किसी तरह का कोई भय महसूस नहीं हो रहा है. वहीं प्रशासन द्वारा किए गए व्यवस्था से भी पर्यटक काफी खुश नजर आ रहे हैं.

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल (Bastar Collector Rajat Bansal) का कहना है कि हर साल इन पर्यटन स्थलों में देश के कोने-कोने से पर्यटक पहुंचते हैं. वहीं 2 सालों से लॉकडाउन की वजह से इन पर्यटन स्थलों में रौनक नहीं थी. लेकिन अब बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इन पर्यटन स्थलों को विकसित भी किया गया है. साथ ही पर्यटकों की सुविधा का भी खास ख्याल रखा गया है.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.