ETV Bharat / state

'नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर, हमारी जीत होगी'

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 1:21 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को अंजाम तक लेकर जाएंगे. नक्सलवादियों के खिलाफ हमारी जीत निश्चित है. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.

home minister amit shah says we will defeat naxalism
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

जगदलपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं देश को और शहीदों के परिजनों को आश्वस्त करता हूं उनकी शहादत व्यर्थ नहीं होगी. शाह ने कहा कि पिछले कुछ सालों में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने इसे और आगे बढ़ा दिया है. हम दो मकाम और आगे बढ़ गए हैं.

अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और फोर्स के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक हुई है. मीटिंग में इस लड़ाई की गति किसी भी तरह से कम न हो ये सुझाव अफसरों ने दिया है. इससे पता चलता है कि जवानों का हौसला कम नहीं है. मैं देश को आश्वस्त करता हूं कि ये लड़ाई रुकेगी नहीं बल्कि और गति के साथ आगे बढ़ेगी. हम इसे अंजाम तक लेकर जाएंगे. अंत में नक्सलवादियों के खिलाफ हमारी विजय निश्चित है. पिछले 5 से 6 साल में जितने कैंप अंदर स्थापित करने थे, उसमें हमें सफलता मिली है. इसी झुंझलाहट में ऐसी घटनाएं सामने आती हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

अमित शाह ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, मीटिंग में हुआ मंथन

दो मोर्चों पर करना है काम: शाह

शाह ने कहा कि विकास के मोर्चे पर भी कई सारे कार्य हुए हैं. कोरोना की वजह से थोड़ा ब्रेक जरूर लगा है. जितने भी सुझाव छत्तीसगढ़ की तरफ से मिले हैं, सभी पर काम किया जा रहा है. आदिवासी इलाकों में विकास के काम को तेज करना और नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई को तीव्रता के साथ आगे बढ़ाने के दोनों मोर्चे पर केंद्र और राज्य सरकारें काम कर रही हैं. इस घटना के बाद ये लड़ाई और तेज करेंगे.

शहीदों को नमन: भावुक कर देती हैं ये तस्वीरें

बौखलाए हैं नक्सली: बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जवानों ने बहुत बहादुरी से नक्सलियों से 'युद्ध' किया. इस एनकाउंटर में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं. दो-चार दिन में ये संख्या सामने आ जाएगी. जहां मुठभेड़ हुई, वो नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. नक्सली बौखलाहट में ऐसे कदम उठा रहे हैं. जल्द ही दूसरे इलाकों में कैंप खोले जाएंगे. नक्सली सीमित दायरे में सिमट गए हैं. आगे भी ऐसे ऑपरेशन होते रहेंगे. केंद्र के साथ पूरे समन्वय के साथ काम हो रहा है.

अमित शाह ने ली बैठक

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पुलिस और फोर्स के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में नक्सलवाद की स्थिति और ऑपरेशन को लेकर चर्चा हुई है. आदिवासी इलाकों में विकास कार्यों को लेकर भी मंथन किया गया है. कहा जा रहा है कि मीटिंग में ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए गए हैं.

अमित शाह की बैठक

22 जवान हुए हैं शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए और 31 जवान घायल हैं. एक जवान के नक्सलियों के कब्जे में होने की खबर है. जिसकी तलाश की जा रही है. शहीद जवानों में DRG के 8, STF के 6 ,COBRA बटालियन के 7 जवान और बस्तर बटालियन का 1 जवान शहीद हुआ है. कोरबा बटालियन के शहीद हुए जवानों में असम के 2, आंध्र प्रदेश के 2, उत्तर प्रदेश के 2 और त्रिपुरा का एक जवान शामिल है.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.