ETV Bharat / state

Haath se haath jodo yatra दो महीने तक हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के जरिए घर घर जाएंगे कांग्रेसी

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और नेशनल कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत की गई. छत्तीसगढ़ में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बस्तर जिले के जगदलपुर शहर से इसकी शुरुआत की है. सीएम ने कहा 2 महीने तक छत्तीसगढ़ के हर वार्ड और हर गांव में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पहुंचेगी.

Haath se haath jodo yatra
बस्तर में हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा

बस्तर में हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा

जगदलपुर: बस्तर दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने जगदलपुर शहर के दंतेश्वरी मंदिर से हाथ से हाथ जोड़ो रथ को हरी झंडी दिखाकर और दंतेश्वरी मंदिर से सर्किट हाउस तक करीब 1 किमी पैदल चलकर इस यात्रा की शुरुआत की है, इस पद यात्रा में उनके साथ सांसद दीपक बैज, विधायक रेखचंद जैन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बस्तर में हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "राहुल गांधी ने देश मे बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और नफरत के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. उसी को आगे बढ़ाते हुए अब हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरूआत की गई है. छत्तीसगढ़ के हर एक जिले हर एक गांव और हर वार्ड में यह यात्रा पहुंचेगी. इस यात्रा की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है. 26 जनवरी से शुरू हुई यह यात्रा करीब 2 महीने तक चलेगी. इस यात्रा का मकसद देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, और धर्मांतरण के नाम फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है. इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस अपनी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएगी. इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश की जनता को केंद्र सरकार की विफलता बताई जाएगी. आने वाले 2 महीने तक पूरे प्रदेशभर में कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे, और डोर टू डोर जाकर राहुल गांधी का संदेश जन जन तक पहुंचाएंगे."

first Rural Industrial Park of India in Bastar: देश के पहले रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया लोकार्पण

कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य ने बताया कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा देश भर में शुरू किया था इसी को आगे बढ़ाते हुए हाथ जोड़ो यात्रा शुरू किया गया है. यह यात्रा छत्तीसगढ़ के सभी वार्डों और सभी बूथलेवल तक पहुंचेगी. और छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंच जाएगी.

30 जनवरी तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पूरी कर ली जाएगी. कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़े यात्रा शुरू कर दी है. राहुल गांधी ने जनता के नाम एक पत्र दिया है, इसमें कांग्रेस के नेतृत्व में एक स्वर्णिम भारत का वादा किया गया है. इस चिट्ठी को कांग्रेस पार्टी घर-घर ले जाएगी. राहुल गांधी ने पत्र की शुरुआत में भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया है, इस दौरान मुद्दों को आधार बनाकर राहुल ने लिखा है कि, आज देश गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है. युवा बेरोजगार है और महंगाई आसमान छू रही है. किसान कर्ज के बोझ तले दबा है और सारी संपत्ति उद्योगपतियों के कब्जे में जा रही है, देश में नफरत फैलाई जा रही है, इसके खिलाफ भी लोगों को जागरूक करना ही इस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का मकसद है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.