ETV Bharat / state

बस्तर पुलिस का एक्शन, फरार चल रहे 90 वारंटियों को कोर्ट में किया पेश

author img

By

Published : Dec 5, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

bastar crime news बस्तर में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. जिसके तहत बस्तर पुलिस ने बीते एक हफ्ते में 90 स्थाई वारंटियों को पकड़ कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस एक्शन से जिले की आपराधिक घटनाओं में कुछ कमी आएगी.

Bastar police presented the warrants in the court
बस्तर पुलिस ने वारंटियों को न्यायालय में किया पेश

बस्तर: bastar crime news बस्तर में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियां पुलिस के लिए चिंता का विषय बन चुकी हैं. जिसे देखते हुए बस्तर पुलिस एक बार फिर अलर्ट मोड में आ गई है. लंबे समय से फरार चल रहे 39 स्थाई वारंटियों को बस्तर पुलिस ने आज न्यायालय में पेश किया. इसके अलावा बस्तर पुलिस बीते 1 सप्ताह में 90 स्थाई वारंटियों को न्यायालय में पेश कर चुकी है.

बस्तर पुलिस ने वारंटियों को न्यायालय में किया पेश

विशेष अभियान के तहत पकड़े गए फरार अपराधी: जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि "बस्तर जिले में ऐसे अपराधी जो अपराधिक घटनाओं में संलिप्त होकर लंबे समय से फरार चल रहे थे. जिनके खिलाफ़ न्यायालय ने स्थाई वारंट जारी किया था. ऐसे फरार अपराधियों को पेश करने के लिए बस्तर पुलिस के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जसके तहत पुलिस द्बारा धरपकड़ की कारवाई भी की गई. जिसके तहत बीते 1 सप्ताह के भीतर बस्तर पुलिस ने बस्तर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र से 90 स्थाई वारंटियों को पकड़ा. उन्हें न्यायालय में पेश भी किया है."

यह भी पढ़ें: बस्तर खदान हादसा: 5 लोगों का अंतिम संस्कार, ईसाई समाज के एक ग्रामीण को दफनाया गया

बस्तर जिले में अपराधिक घटनाएं बढ़ीं: दरअसल बस्तर जिले में बीते कुछ महीने से अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. चोरी, हत्या, डकैती, मारपीट लूटपाट के बढ़ते मामलों को देखते हुए बस्तर पुलिस ने यह अभियान छेड़ा है. अब 90 स्थाई वारंटियों को पकड़े जाने से कहीं ना कहीं बस्तर में आपराधिक घटनाएं कम होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.