ETV Bharat / state

Bastar News: अंग्रेजी शराब की तस्करी करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

author img

By

Published : May 28, 2023, 8:03 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

Bastar Police arrested liquor smugglers
शराब तस्कर गिरफ्तार

बस्तर पुलिस ने शनिवार को अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल अपराधियों के खिलाफ बस्तर पुलिस लगातार अभियान चलाय रही हा. इसी क्रम में पुलिस को यह कामयाबी मिली है. Bastar Police arrested liquor smugglers

जगदलपुर: बस्तर पुलिस द्वारा जिले में गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने शनिवार को अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

20 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद: बस्तर सीएसपी विकास कुमार ने बताया "पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में सवार दो व्यक्ति ओडिशा से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब खरीदकर जगदलपुर की तरफ जा रहे है. सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस की टीम ने नगरनार टीआई के नेतृत्व में एनएच 63 में स्थित चोकावाड़ा चौक में नाकेबंदी की. तलाशी के दौरान पुलिस ने ओड़िसा की ओर से आ रहे एक सफेद रंग के कार को रोका. तलाशी लेने पर वाहन से लगभग 20 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूला: वाहन में सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए पुलिस ने वाहन की तलाशी ली. पुलिस ने कार सवार दोनों आरोपियों रघुनाथ सेठिया (42) और संतराम कश्यप (32) निवासी मोंगरापाल को पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, वह दोनों यह शराब ओड़िसा से खरीदकर जगदलपुर में अवैध रूप से बेचने की फिराक में थे. जुर्म कबूलने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार को भी जब्त कर लिया है.

Sukma police arrested smugglers: सुकमा में मवेशियों की तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार, ट्रकों के जरिए हो रही थी स्मगलिंग

Raipur Crime : पुरी एलटीटी एक्सप्रेस में गांजा तस्करी, जीआरपी ने इंटरस्टेट तस्करों को दबोचा

Mahasamund News: बसना और सिंघोड़ा पुलिस ने पकड़े तीन तस्कर, 220 किलो गांजा बरामद

आरोपी के खिलाफ थाना में दर्ज है मामले: पहले से ही कई धाराओं के तहत मामले पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और न्यायालय में पेश किया है. गिरफ्तार आरोपी रघुनाथ सेठिया के खिलाफ बस्तर पुलिस थाना में पहले से ही कई धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.