ETV Bharat / state

Jogi Congress gave ticket to Gulab Raj: गुलाब राज को मरवाही विधानसभा से जोगी कांग्रेस ने दिया टिकट

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 27, 2023, 11:08 PM IST

Gulab Raj joins Jogi Congress
नेता गुलाब राज ने किया जोगी कांग्रेस में प्रवेश

Jogi Congress gave ticket to Gulab Raj: कांग्रेस के बागी नेता गुलाब राज को जोगी कांग्रेस ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है. बता दें कि कांग्रेस से गुलाब राज इसी क्षेत्र से टिकट के लिए दावेदारी किए थे. हालांकि टिकट न मिलने से वो पार्टी से नाराज हो जोगी कांग्रेस में गुरुवार को प्रवेश किए.

कांग्रेस के बागी नेता गुलाब राज ने किया कांग्रेस पर प्रहार

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के मरवाही विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के टिकट मिलने से नाराज कांग्रेस के बागी नेता गुलाब राज ने गुरुवार को जोगी कांग्रेस की सदस्यता ली थी. शुक्रवार को गुलाब राज को जोगी कांग्रेस ने मरवाही से प्रत्याशी बनाया है. दरअसल, इसी क्षेत्र से उन्होंने कांग्रेस की ओर से दावेदारी पेश की थी. हालांकि कांग्रेस ने मौजूदा विधायक केके ध्रुव को टिकट दे दिया. इससे गुलाब राज नाराज चल रहे थे. यही कारण है कि उन्होंने जोगी कांग्रेस का हाथ थाम लिया.

आदिवासियों के साथ होता है दुर्व्यवहार: नवनियुक्त जोगी कांग्रेस नेता गुलाब राज शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी न बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही आदिवासियों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप भी कांग्रेस पर लगाया. इस दौरान उन्होंने केके ध्रुव पर भी जमकर हमला बोला. साथ ही केके ध्रुव को बाहरी करार देते हुए. बाहरी बनाम स्थानीय की क्षेत्र में लड़ाई होने की बात कही.

कांग्रेस से की थी टिकट के लिए दावेदारी: गुलाब राज ने कहा कि, " साल 2009 से माननीय चरण दास महंत जी के साथ जुड़कर काम कर रहे थे. लेकिन कोरोना काल के दौरान उनके पिता का देहांत हो गया, जिसके बाद से महंत जी का कोई फोन नहीं आया. मरवाही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से दावेदारी के लिए 27 लोगों ने कांग्रेस जिला कार्यालय में आवेदन दिया था. जिसमें एक मैं भी था. 27 दावेदारों में किसी को भी कांग्रेस पार्टी ने टिकट नहीं दिया."

Union Minister Arjun Munda In Korba: कोरबा चुनावी प्रचार में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कहा- कांग्रेस की तरह बीजेपी की परिवारवाद वाली मानसिकता नहीं
Narayanpur Chunavi Chaupal: नक्सलगढ़ में शांतिपूर्ण चुनाव बड़ी चुनौती, जानिए नारायणपुर की जनता की क्या है सरकार से अपेक्षाएं
Balrampur Police Preparations: बलरामपुर में चुनावी तैयारियों में जुटी पुलिस प्रशासन, ऐसे दी जा रही ट्रेनिंग

बता दें कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध गुलाब राज ने ही किया. लगातार गुलाब राज ने मरवाही विधायक केके ध्रुव का विरोध किया. यहां तक कि कांग्रेस की ओर से उनका टिकट कैंसिल करने के लिए कांग्रेस कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.