ETV Bharat / state

मरवाही में घायल भालू की मौत, वनविभाग को पीएम रिपोर्ट का इंतजार

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 29, 2023, 7:07 PM IST

Injured Bear Dies In Marwahi मरवाही के दानीकुंडी इलाके में मिले घायल भालू की मौत हो गई है.जिसका अंतिम संस्कार वनविभाग ने किया है.भालू मंगलवार को रिहायशी इलाके के पास आ गया था.जिसके बाद वनविभाग ने रेस्क्यू करके उसका इलाज किया. Gaurela Pendra Marwahi

injured Bear dies in Marwahi
मरवाही में घायल भालू की मौत

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के मरवाही के दानीकुंडी बीट में एक बीमार भालू मिला था.मंगलवार को इसकी सूचना ग्रामीणों ने वनविभाग को दी थी.जिसके बाद वनविभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भालू का रेस्क्यू किया.रेस्क्यू करने के बाद भालू का इलाज किया जा रहा था.लेकिन बुधवार सुबह भालू की मौत हो गई.भालू का पोस्टमार्टम करने के बाद अधिकारियों की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया गया है.


रिहायशी इलाके के पास आया था भालू : मरवाही के दानीकुंडी बीट में भालू रिहायशी बस्ती के काफी पास पहुंच गया था. भालू के रिहायशी बस्ती के नजदीक पहुंच जाने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मचा.जिसके बाद ग्रामीण भालू को जंगल की ओर भगाने लगे.लेकिन भालू की चाल बिल्कुल असामान्य थी.बाद में पता चला कि भालू बीमार और घायल है.इसलिए वो तेजी से नहीं चल पा रहा है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मरवाही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.इसके बाद भालू का रेस्क्यू किया गया. लेकिन भालू की कुछ देर बाद मौत हो गई. इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में भालू का पंचनामा कार्यवाई के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमॉर्टम के बाद भालू का अंतिम संस्कार किया गया है. वहीं अधिकारियों की माने तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही भालू की मौत की सही वजह सामने आएगी. फिलहाल वनविभाग की टीम को भालू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

आपको बता दें कि गौरेला पेंड्रा मरवाही बीयर लैंड के नाम से भी जाना जाता है.क्योंकि यहां के जंगलों में भालू अधिक संख्या में मिलते हैं.वहीं इस तरह से भालू का घायल होकर मर जाना कहीं ना कहीं कई संदेहों को भी जन्म दे रहा है.

मनेंद्रगढ़ शहर में घूमता दिखा भालू,लोगों में दहशत
मरवाही में किसान की हाथी ने ली जान, खेत की रखवाली के दौरान हुआ हमला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.