ETV Bharat / state

गरियाबंद: तेंदुए की खाल बरामद, महीनेभर में तीसरी कार्रवाई, वन विभाग पर उठे सवाल

author img

By

Published : Jul 11, 2020, 10:53 AM IST

गरियाबंद पुलिस ने बॉर्डर के इंदागांव में नक्सल सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान वन विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई में तेंदुए की खाल के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. बीते एक महीने के भीतर ये तीसरी कार्रवाई है.

Police recovered leopard skin
तेंदुए की खाल बरामद

गरियाबंद: शुक्रवार को गरियाबंद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक तस्कर से तेंदुए की खाल को बरामद किया है. खास बात ये है कि महीनेभर के भीतर यह तीसरी कार्रवाई है.

जानकारी के मुताबिक, ओडिशा बॉर्डर के इंदागांव इलाके में नक्सली सर्चिंग पर निकली टीम को अचानक सूचना मिली कि एक व्यक्ति तेंदुए की खाल बेचने के फिराक में है. जिसकी सूचना पुलिस टीम ने एसपी भोजराम पटेल को दी.

Police recovered leopard skin
तेंदुए की खाल बरामद

पुलिस और वन विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई

एसपी भोजराम पटेल ने पुलिस टीम को वन विभाग के कर्मचारियों को साथ ले जाकर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके बाद संयुक्त टीम ने तत्काल घेराबंदी करते हुए ओडिशा निवासी आरोपी की तलाशी ली और उससे तेंदुए की खाल को बरामद किया.

Police caught smuggler
पुलिस ने तस्कर को पकड़ा

तस्कर और खाल को थाने लाई पुलिस

पुलिस ने आरोपी को खाल समेत इंदागांव थाने लेकर आई, जहां उससे पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौंपा जाएगा.

वन विभाग की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

इस कार्रवाई के बाद से वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर कैसे इतनी संख्या में तेंदुए का शिकार हो रहा है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस तेंदुए का शिकार छत्तीसगढ़ में हुआ है या ओडिशा में, लेकिन इंदागांव इलाका बॉर्डर पर पड़ता है. वहीं बीते 1 महीने के भीतर 3 तेंदुए की खाल और 2 जिंदा पैंगोलिन समेत तस्कर को गरियाबंद पुलिस की टीम ने पकड़ा था. जिसके बाद से वन विभाग पर निष्क्रियता के आरोप लग रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.