ETV Bharat / state

VIDEO: बच्चे को गोद में लेकर थिरके विधायक गुलाब कमरो, गाया कर्मा गीत

author img

By

Published : Dec 7, 2019, 8:53 PM IST

गरियाबंद में संभाग स्तरीय राष्ट्रीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक गुलाब कमरो बच्चे को कमर में उठाकर आदिवासी महिलाओं के साथ जमकर नाचते नजर आए.

आदिवासी गीत में थिरके गुलाब कमरो
आदिवासी गीत में थिरके गुलाब कमरो

गरियाबंद: विकासखण्ड मुख्यालय मैनपुर में शनिवार को संभाग स्तरीय नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल संपन्न हुआ. इस दौरान सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो नर्तक दल, कमार जनजाति के नृत्य-गीत पर अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाए.

बच्चे को गोद में लेकर थिरके गुलाब कमरो,

आयोजन में रायपुर संभाग के चार जिले धमतरी, महासमुंद, बलौदा बाजार और गरियाबंद के 11 दलों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी. कलाकरों ने अपने गीत और नृत्य के माध्यम से आदिवासी संस्कृति, रीति रिवाज, पूजा-अर्चना का बखूबी प्रदर्शन किया.

इस दौरान सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो नर्तक दल कमार जनजाति के नृत्य-गीत पर अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाए. विधायक एक बच्चे को कमर में उठाए आदिवासियों महिला व पुरुषों के साथ जमकर नाचते नजर आए. इतना ही नहीं गुलाब कमरो ने आदिवासी परंपरा के गीत भी रोचक अंदाज में मंच पर से सुनाए.

आदिवासी संस्कृति को पहचान दिलाने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य: गुलाब कमरो

कार्यक्रम में गुलाब कमरो ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि 'आदिवासी संस्कृति को पहचान दिलाने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य है. प्रदेश में विलुप्तप्राय आदिवासी संस्कृति को पुनर्जीवित करने प्रदेश सरकार का यह अभिनव पहल है'. उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे अपनी सभ्यता और संस्कृति को वर्तमान परिवेश में भी कायम रखे. साथ ही कमरो ने आदिवासी समाज की मांग पर भरोसा दिलाया कि पूरे राज्य में पेसा कानून प्रभावशील होने जा रहा है.

प्रतियोगिता में शामिल हुए नृत्य दल

  • संभाग स्तरीय आयोजन में बलौदाबाजार जिले से जय बगदाई सुवा नृत्य दल और खैरादाई सुवा दल केसला ने जोरदार प्रदर्शन किया.
  • धमतरी जिले से शासकीय महाविद्यालय के कलाकारों ने फसल कटाई, जय गढ़िया बाघा आदिवासी लोकनृत्य दल, धमतरी परब गीत नृत्य और जय निरई माता दल ने अपनी प्रस्तुति दी.
  • महासमुंद जिले से जय गौरा-गौरी, सुआ नृत्य दल, छपोराडीह दल, जय मां शमलेश्वरी दल और करमा पार्टी बेलडीह ने अपने कला का प्रदर्शन किया.
  • गरियाबंद जिले से जय बूढ़ादेव मादरी दल कोकड़ी-मैनपुर, कमार नृत्य दल देवरी विवाह नृत्य और भुंजिया नृत्य दल टेंवारी के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी.
Intro:एंकर--लोगों ने आज विधायक को आदिवासी परंपरागत गीतों पर जमकर थिरकते देखा, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरो मैनपुर में आज मंच पर जमकर थिरके मौका था संभाग स्तरीय राष्ट्रीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का विधायक बच्चे को कमर में उठाए आदिवासियों एवं महिलाओं के साथ जमकर नाचते नजर आ रहे थे इतना ही नहीं विधायक ने इसके बाद आदिवासी परंपरा के गीत भी रोचक अंदाज में मंच पर से सुनाएं। रायपुर बलौदा बाजार महासमुंद एवं धमतरी जिले के दर्जनभर से अधिक आदिवासी नर्तक दल ने यहां प्रतियोगिता ने हिस्सा लिया वहीं विधायक ने अपने उद्बोधन में नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहली बार ऐसा मुख्यमंत्री आया है जो आदिवासियों की कला संस्कृति परंपरा को जीवित रखने हर तरह के कार्य कर रहा है इसके पहले के मुख्यमंत्री ऐसा कभी नहीं करते थे--

बाइट-- गुलाब कमरों विधायक सोनहतBody:गरियाबंद जिले के विकासखण्ड मुख्यालय मैनपुर में आज संभाग स्तरीय नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल संपन्न हुआ। आयोजन में रायपुर संभाग के चार जिले क्रमशः धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार और गरियाबंद जिले के 11 दलों ने अपनी नयनाभिराम मनमोहक प्रस्तुति से खुब तालिया बटोरी। कलाकरों ने अपने गीत एवं नृत्य के माध्यम से आदिवासी संस्कृति, रीति रिवाज, पूजा-अर्चना का बखूबी प्रदर्शन किये। महोत्सव के मुख्य अतिथि सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, राज्य मंत्री श्री गुलाब कमरो गरियाबंद जिले के नर्तक दलों द्वारा कमार जनजाति के रीति रिवाज पर आधारित नृत्य-गीत की प्रस्तुति पर अपने आप को रोक नहीं पाये और मंच पर कलाकारों के साथ खूब थिरके। संभाग स्तरीय इस आयोजन में बलौदाबाजार जिले से जय बगदाई सुवा नृत्य दल, खैरादाई सुवा दल केसला, धमतरी जिले से शासकीय महाविद्यालय धमतरी के कलाकारों द्वारा फसल कटाई, जय गढ़िया बाघा आदिवासी लोकनृत्य दल, नेहरू युवा केन्द्र धमतरी परब गीत नृत्य, जय निरई माता दल, महासमुंद जिले से जय गौरा गौरी सुआ नृत्य दल छपोराडीह, जय मां शमलेश्वरी कर्मा पार्टी बेलडीह तथा गरियाबंद जिले से जय बुढ़ादेव मादरी दल कोकड़ी-मैनपुर, कमार नृत्य दल देवरी विवाह नृत्य और भुंजिया नृत्य दल टेंवारी के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि श्री कमरों ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि आदिवासी संस्कृति को पहचान दिलाने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य है। प्रदेश में विलुप्तप्राय आदिवासी संस्कृति को पुनर्जीवित करने प्रदेश सरकार का यह अभिनव पहल है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे अपनी सभ्यता और संस्कृति को वर्तमान परिवेश भी कायम रखे। श्री कमरों ने आदिवासी समाज की मांग पर भरोसा दिलाया कि पूरे राज्य में पेशा कानून प्रभावशील होने जा रहा है। मुख्य अतिथि श्री कमरो ने नर्तक दलों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को एकीकृत आदिम जाति विकास परियोजना सलाहकार मंडल की अध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी मरकाम, सभापति जिला पंचायत श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, श्री भरत दीवान श्री जनक ध्रुव, और श्री संजय नेताम ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यगीत अरपा पैरी के धार के गायन से हुआ। इससे पूर्व अतिथियों ने रानी दुर्गावती, शहीद वीर नारायण सिंह, बिरसा मुंडा और डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किये। सहायक आयुक्त श्री एल.आर. कुर्रे ने नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल आयोजन के उद्देश्य पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर जनपद पंचायत मैनपर के अध्यक्ष श्री पुस्तम कपील, सरपंच श्रीमती कस्तूरबा बाई नायक तथा श्री हेमसिंह नेगी, श्री मनोज मिश्रा, श्री बनसिंह सोरी, श्री बलदेव राज ठाकुर, श्री टीकम नागवंशी व अन्य जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ श्री आर.के. खुटे, जनपद पंचायत सीईओ श्री नरसिंह ध्रुव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। Conclusion:बाइट-- गुलाब कमरों विधायक भरतपुर सोनहत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.