ETV Bharat / state

गरियाबंद में बैलगाड़ी पर निकली इंजीनियर दूल्हे की बारात

author img

By

Published : May 4, 2023, 1:48 PM IST

Updated : May 4, 2023, 4:47 PM IST

गरियाबंद में बैलगाड़ी पर सवार होकर इंजीनियर दूल्हा शादी के लिए निकला. बैलगाड़ी पर बारात देख सभी लोग दंग रह गए. हर कोई इस यूनिक बारात की तारीफ कर रहा है.

Engineer groom wedding procession
इंजीनियर दूल्हे की बारात

बैलगाड़ी पर निकली इंजीनियर दूल्हे की बारात

गरियाबंद: गरियाबंद के टेका गांव में एक इंजीनियर की शादी सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल इंजीनियर दूल्हा बैलगाड़ी पर सवार होकर बुधवार को शादी के लिए निकला था. इस बारात में छत्तीसगढ़ी संस्कृति को देख हर कोई इसकी सराहना कर रहा है. इस शादी में स्थानीय नेता भी शामिल हुए. सभी ने पुरानी परम्परा में निकली इस बारात की सराहना की.

बैलगाड़ी में बारात: टेका गांव के इंजीनियर उमाकांत साहू की बारात में कुल दर्जन भर बैलगाड़ी का इंतजाम था. ये बारात कपसीडीही के लिए निकली थी. इंजीनियर उमाकांत कांग्रेस जिला अध्यक्ष भाव सिंग साहू का बेटा है. इस बारात में बराती बन कर महासमुंद सांसद चुन्नी साहू भी पहुंचे.

दूल्हे ने क्या कहा: इस यूनिक बारात को लेकर दूल्हे उमाकांत साहू ने कहा कि बैलगाड़ी पर बारात की हमारी पुरानी परम्परा है. इसमें फिजूल खर्च नहीं होता है. परंपरा और संस्कृति को आगे बढ़ाना ही हमारा उद्देश्य है.

यह भी पढ़ें: बैलगाड़ी पर निकली इंजीनियर की बारात, छत्तीसगढ़िया संस्कृति की दिखी झलक

लोगों को संदेश: बारात में शामिल हुए महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा "हम किसान हैं. बैलगाड़ी से हमारा जीवन चलता है. बैलगाड़ी से बारात निकालने से एक नया संदेश लोगों के पास जाएगा. ये हमारी परम्परा है, जिसे हम फिर से जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं.''

सभी ने की तारीफ: इस यूनिक बारात की आसपास के लोगों ने जमकर तारीफ की. जब ये बारात निकली तो लोग घर से बाहर आकर देखने लगे. आसपास के इलाके में भी इस बारात की काफी चर्चा है. जांजगीर चांपा में भी बुधवार को एक इंजीनियर की शादी छत्तीसगढ़ी स्टाइल में हुई. जांजगीर चांपा का इंजीनियर देवेन्द्र भी बैलगाड़ी पर बारात लेकर निकला था. जिसकी सोशल मीडिया में भी काफी चर्चा हो रही है.

Last Updated :May 4, 2023, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.