ETV Bharat / state

गरियाबंद में कोरोना संक्रमण, कोरोना हॉटस्पॉट बनने की कगार पर स्कूल और हॉस्टल

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 8:09 PM IST

गरियाबंद के बच्चे, काफी तेजी से कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. मामले में स्कूल प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन भी सख्त है. हर किसी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है.

Corona Virus in Gariaband
गरियाबंद में कोरोना संक्रमण

गरियाबंद के स्कूलों में फूटा कोरोना बम !

गरियाबंद: गरियाबंद में स्कूल और हॉस्टल धीरे-धीरे कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. यहां भारी तादाद में बच्चे कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. कस्तूरबा गांधी और अन्य छात्रावासों में अधिक संख्या में बच्चे कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. स्कूलों में परीक्षा चल रही है. इस बीच कोरोना संक्रमण चिंता का विषय बन गया है. बच्चों में बढ़ते संक्रमण की रफ्तार कहीं स्कूलों और हॉस्टलों को कोरोना का हॉटस्पॉट न बना दे.

कोरोना ने बढ़ाई परिजनों की समस्या: कोरोना को लेकर लोग काफी परेशान हैं. शासन-प्रशासन ने कोरोना को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. यहां स्कूलों में मास्क वितरण किया जा रहा है. बच्चों को सैनिटाइजर के उपयोग के बारे में बताया जा रहा है. इतना ही नहीं परीक्षा के बाद स्कूलों में छुट्टी देने की बात भी कही जा रही है.

कोरोना ने ली लाखों लोगों की जान: कोरोना ने पहले ही लाखों लोगों की जान ले ली है. इस बार भी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: Covid: छत्तीसगढ़ में कोरोना केसों में आई कमी, लेकिन पॉजिटिविटी रेट 13 फीसदी के पार

45 से अधिक बच्चे संक्रमित: बीते 3 दिनों में गरियाबंद समेत प्रदेश भर में छात्रावासों से बड़ी संख्या में बच्चे संक्रमित मिले हैं. अकेले गरियाबंद में 45 से अधिक बच्चे संक्रमित मिल चुके हैं. बच्चों के संक्रमित होने से परिजन काफी परेशान हैं. कई स्कूलों में फिलहाल छठवीं, सातवीं, आठवीं के बच्चों की परीक्षाएं जारी है. अगर परीक्षा कक्ष में मौजूद बच्चों में से कोई एक भी संक्रमित बच्चा परीक्षा देने पहुंचता है, तो बाकी बच्चे भी संक्रमित होंगे. कहीं ऐसा न हो कि स्कूल कोरोना का हॉटस्पॉट बन जाए.

प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी: प्रशासन ने कोरोना को लेकर गंभीरता दिखाते हुए पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी है. गरियाबंद के जिला शिक्षा अधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं. जिन बच्चों में कोरोना के लक्षण हैं, उन्हें परीक्षा में शामिल न किया जाए. उनकी परीक्षा बाद में ली जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.