ETV Bharat / state

पान खाय सीएम हमर, गरियाबंद में जब सीएम बघेल पहुंचे पान दुकान, पुराने दिनों को किया याद

author img

By

Published : Dec 7, 2022, 4:58 PM IST

CM Bhupesh Baghel visit to Gariaband सीएम भूपेश बघेल गरियाबंद के दौरे पर थे. यहां उन्होंने बनारसी अंदाज में पान का मजा लिया. CM Baghel ate paan in Gariaband माथे पर चंदन टीका लगाए सीएम ने फेमस पान सेंटर पहुंचकर पान खाया और पुराने दिनों को याद किया.CM Bhupesh Baghel at Famous Paan Center सीएम का ये अंदाज देख हर कोई दंग रह गया

CM Bhupesh Baghel visit to Gariaband
पान खाय सीएम हमर

गरियाबंद: CM Bhupesh Baghel visit to Gariaband गरियाबंद दौरे के दौरान सीएम भूपेश बघेल का जुदा अंदाज देखने को मिला. सीएम भूपेश बघेल यहां एक पान की दुकान में अचानक पहुंचे और पान का स्वाद लिया. CM Bhupesh Baghel at Famous Paan Center दरअसल जीवन लाल देवांगन नाम के शख्स ने मंगलवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम बघेल से अपनी पान के दुकान में आने का आग्रह किया था. सीएम ने उनके आग्रह को स्वीकार किया और पान दुकान में पहुंचकर पान का आनंद लिया.CM Baghel ate paan in Gariaband

CM Bhupesh Baghel visit to Gariaband
पान खाय सीएम हमर

सीएम भूपेश बघेल ने कहा पुराने दिन याद आए: इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने जीवन लाल देवांगन से बात की और कहा कि पुराने दिन याद आ गए. सीएम ने कहा कि" मुझे पुराने दिन याद आ गए. जब इस तरफ से आना होता था तो आपके यहां जरूर पान खाता था. देवांगन विभिन्न प्रकार के पान बनाकर लोगों को खिलाते हैं. पान लगाने की स्पेशल शैली के कारण जीवन लाल देवांगन को कई पुरस्कार मिले हैं"

सीएम बघेल ने भूतेश्वर नाथ मंदिर में की पूजा अर्चना: गरियाबंद दौरे में सीएम भूपेश बघेल ने भूतेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने भूतेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर विशाल प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन किए. इसके बाद शिवलिंग पर दूध, दही और जल चढ़ाकर पूजा अर्चना की. उन्होंने भूतेश्वर नाथ बाबा से प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की खुशहाली की कामना की.

ये भी पढ़ें: राजिम में सीएम ने दी करोडों की सौगात, बिंद्रा नवागढ़ में लिया लोगों से फीडबैक

देवभोग में सीएम की बड़ी घोषणाएं

  1. देवभोग को नगर पंचायत बनाने की घोषणा
  2. झाखरपारा को उप तहसील
  3. कन्या हायर सेकंडरी स्कूल देवभोग को नवीन भवन
  4. बालक स्कूल देवभोग का जीर्णाेद्धार
  5. ग्राम सिनापाली में जिला सहकारी ग्रामीण बैंक
  6. देवभोग में नया सामुदायिक भवन
  7. कोष्टा मुड़ा तालाब का सौन्दर्यीकरण
  8. ऋषि झरना को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए 30 लाख देने की घोषणा
  9. बेलाड्डनाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की घोषणा
  10. सरदापुर आईटीआई का नाम करण शहीद भोजराम तांडी के नाम पर करने की घोषणा
  11. ग्राम मूंगिया और झाखरपारा में पुल की घोषणा

बिंद्रानवागढ़ को सीएम की सौगात

  1. गरियाबंद में रीपा के तहत दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना
  2. गरियाबंद में पुस्तकालय भवन निर्माण
  3. ग्राम पंटोरा में 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना
  4. दर्रीपारा -जैतपुरी -आमदी मार्ग में सती नाले पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति
  5. मैनपुर ब्लॉक के इंदागांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना
  6. ग्राम शोभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण की स्वीकृति
  7. मैनपुर क्षेत्र के कचना धुरवा को पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित किया जाएगा
  8. धुरवागुड़ी में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल स्थापना की घोषणा
  9. मैनपुर के ग्राम उरमाल में शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल की स्थापना की जाएगी
  10. मैनपुर कला पहुंच मार्ग में मैनपुर नाला पर पुल निर्माण की घोषणा
  11. राजा पड़ाव गौरगांव में अड़गड़ी नाला, बाघ नाला, जरहीडीह नाला, शोभनाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति
  12. ग्राम बम्हनीझोला से कोदोमाली मार्ग पर सड़क निर्माण
  13. ग्राम कोदोमाली में विद्युतीकरण

गरियाबंद में सीएम बघेल का ऐलान

  1. मुख्यमंत्री ने गरियाबंद में आयोजित जिला साहू संघ के शपथ ग्रहण समारोह में साहू समाज छात्रावास निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की
  2. मुख्यमंत्री ने महारा समाज भवन के लिए 20 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की
  3. मुख्यमंत्री ने सर्व सेन समाज के लिए 15 लाख की घोषणा की
  4. डड़सेना कलार समाज के आग्रह पर शासकीय कन्या हाई स्कूल को बहादुर कलारिन के नाम पर करने की घोषणा
  5. सिख समाज को गुरुद्वारा में लंगर के लिए अतिरिक्त कक्ष के लिए 7 लाख रूपए देने की घोषणा
  6. हलबा समाज को भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए देने की घोषणा
  7. मनवा कुर्मी सामाजिक भवन में बोरिंग एवं बाउंड्री वॉल बनाने की घोषणा
  8. जिला मुख्यालय में धोबी निर्मलकर समाज भवन के लिए 15 लाख रूपए देने की घोषणा
  9. बंजारा समाज को स्वच्छानुदान मद से सामाजिक कार्य हेतु बर्तन के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा
  10. मरार समाज को भवन के लिए 15 लाख रूपए देने की घोषणा
  11. पठारी आदिवासी समाज को भवन के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा
  12. कबीर पंथ को सत्संग भवन के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा
  13. रजा मुस्लिम समाज को भवन के लिए 15 लाख रूपए देने की घोषणा
  14. मुस्लिम समाज को सामुदायिक भवन और कब्रिस्तान के लिए 25 लाख रूपए देने की घोषणा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.