ETV Bharat / state

VIDEO: ASI का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसपी ने दिए जांच के निर्देश

author img

By

Published : Oct 31, 2019, 11:12 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 11:29 PM IST

भिलाई निवासी ट्रांसपोर्टर सुखवंत सिंह ने पुलिस पर अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसके बाद दुर्ग एसपी प्रखर पांडे ने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जांच की बात कही है.

ASI का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

दुर्ग: भिलाई के एक ट्रांसपोर्टर का ट्रक छोड़ने और धारा कम करने के नाम पर पुलिस की अवैध उगाही का वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया है. मामले की शिकायत सुखवंत सिंह ने एसपी से की है, जिसपर एसपी ने छावनी CSP को मामले की जांच के आदेश दिये हैं.

ASI का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

दरअसल, 24 अक्टूबर को एक ट्रक रायपुर से माल भरकर नागपुर रवाना हुआ था. जिसके बाद कुम्हारी चौक पर ट्रक की टक्कर एक कार से हो गई. जहां ड्यूटी पर मौजूद उप निरीक्षक प्रकाश शुक्ला ने ड्राइवर समेत ट्रक को थाना ले आये.

ड्राइवर को जेल भेजने की धमकी
सुखवंत सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उप निरीक्षक प्रकाश शुक्ला ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि '2 घंटे में थाने नहीं पहुंचे तो आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी'. इसके बाद सुखवंत सिंह थाने पहुंचने जहां उनसे 60 हजार रुपये की मांग की गई और पैसे नहीं देने पर धारा 279 के साथ 189 जोड़ने की धमकी देते हुए ड्राइवर को जेल भेजने की बात कही गई.

पुलिस पर उठ रहे सवाल
मामले में एसपी ने सीएसपी छावनी विश्वास चंद्रकार को जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है. पुलिस अधिकारी के लेनदेन का वीडियो जारी होने के बाद पुलिस पर सवालिया निशान खड़े होने शुरू हो गए हैं.

Intro: ट्रांसपोर्टर से ट्रक छोड़ने व धारा कम करने के नाम पर पुलिस की अवैध उगाही का वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया है। मामले की शिकायत प्रार्थी सुखवंत सिंह ने एसपी से की है जिस पर एसपी ने छावनी CSP के निर्देश में जांच के आदेश दिये है वही जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की बात कही है।
Body:भिलाई निवासी ट्रांसपोर्टर सुखवंत सिंह ने पुलिस पर अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है। जिसकी शिकायत दुर्ग एसपी प्रखर पांडे से की है पूरा मामला कुम्हारी थाना का है 24.10.19 को उनकी ट्रक रायपुर से माल भर कर नागपुर रवाना हुई थी कि कुम्हारी चौक पर उसका एक्सीडेंट जायलो और पीसीआर वाहन से हो गया। जिसके बाद मौके पर ड्यूटी में मौजूद उप निरीक्षक प्रकाश शुक्ला ड्रायवर समेत गाड़ी को थाने ले गए। वही प्रार्थी ने आरोप लगाया कि प्रकाश शुक्ला द्वारा धमकी देते हुए कहा कि 2 घंटे में थाने नही पहुंचे तो आपके विरुद्ध बड़ी कार्यवाही कर दूंगा। वही प्रार्थी के द्वारा थाने पहुंचने पर पहले 60 हजार फिर 40 हजार की मांग की गई वही पैसे नही देने पर धारा 279 के साथ 189 जोड़ने की बात कही गयी व गाड़ी छूटने नही देने व ड्रायवर को जेल भेजने की भी बात कही। लगभग 7 दिनों तक ड्रायवर समेत गाड़ी थाने में खड़ी रही जिसके बाद उप निरीक्षक प्रकाश शुक्ला ने फोन पर थाना बुलाते हुए कहा कि सेवा पानी कर देते तो गाड़ी उसी दिन छूट गयी होती अब मैं और धारा लगा देता हूँ तुम कोर्ट से गाड़ी और ड्रायवर की जमानत करवा लेना। नही तो 5 हजार रुपये दो मेरा रेट फिक्स है यही फीस है मेरी प्रार्थी ने मजबूर होकर 4 हजार रुपये दिए और उसका वीडियो बना लिया। Conclusion:वही पूरे मामले की शिकायत एसपी प्रखर पांडे से की है मामले में एसपी ने सीएसपी छावनी विश्वास चंद्रकार को निर्देशित करते हुए जांच के निर्देश दिए है वही जांच के बाद उचित कार्यवाही की बात कही है। पुलिस अधिकारी के लेनदेन का वीडियो जारी होने के बाद पुलिस पर सवालिया निशान खड़े होने शुरू हो गए है।

बाईट:- सुखवंत सिंह ,प्रार्थी

कोमेन्द्र सोनकार,दुर्ग
Last Updated :Oct 31, 2019, 11:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.