ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनाव 2021: भिलाई में टिकट बंटवारे से नाराज बीजेपी नेता सुमन उन्नी का हंगामा, मीटिंग में फेंकी कुर्सियां

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 9:32 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 11:01 PM IST

भिलाई नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Elections Chhattisgarh 2021) में टिकट बंटवारे से नाराज महिला नेता सुमन उन्नी ने हंगामा मचा (Uproar of BJP leader Suman Unni) दिया. उन्होंने बीजेपी की मीटिंग के दौरान कुर्सियां फेंकी और जमकर बवाल काटा.

बीजेपी नेता सुमन उन्नी का हंगामा
बीजेपी नेता सुमन उन्नी का हंगामा

दुर्ग/भिलाई: भिलाई नगर निगम चुनाव (Bhilai urban body elections) की सरगर्मी बढ़ती जा रही है. यहां बीजेपी कार्यालय में पार्टी की मीटिंग हो रही थी. इस दौरान बीजेपी की महिला नेता ने जमकर हंगामा मचाया. वह टिकट बंटवारे को लेकर नाराज चल रही है. इस बैठक में चुनाव प्रभारी राजनांदगांव भाजपा सांसद संतोष पांडे, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन समेत भाजपा के कई बड़े नेता शामिल थे. इस दौरान जिन पार्षद उम्मीदवारों को टिकट मिली उनको कैसे चुनाव लड़ना है उसके बारे में टिप्स दिए जा रहे थे. तो दूसरी ओर असंतुष्ट भाजपा नेताओं को संतुष्ट करने के लिए मनाने का काम भी किया जा रहा था. लेकिन उसी वक्त वहां बीजेपी की महिला नेता सुमन उन्नी ने (uproar of bjp leader suman unni) बवाल काटना शुरू कर दिया. उसने बैठक में कुर्सियां उठाकर फेंकनी शुरू कर दी.

बीजेपी नेता सुमन उन्नी का हंगामा

सोमवार को नाम वापसी की आखिरी तारीख

6 दिसंबर यानी कल नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन है. ऐसे में जिन नेताओं को पार्षद का टिकट नहीं मिला है. लेकिन अब तक बीजेपी ने जिन नेताओं को टिकट नहीं मिला है. उन्हें मना नहीं पाए हैं. ऐसे में अब देखना होगा की अंसोतष कब जाकर खत्म होगा.

Last Updated :Dec 5, 2021, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.