ETV Bharat / state

Thief gang caught in Durg: सूने मकानों को निशाना बनाने वाला चोर गिरोह पकड़ाया

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 10:56 PM IST

दुर्ग में लगातार हो रही चोरी को लेकर पुलिस अब सख्त हो चुकी है. इस कड़ी में सुपेला पुलिस ने नेहरू नगर के सूने मकानों में चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो नाबालिगों सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Thief gang caught in Durg
दुर्ग में पकड़ा गया चोर गिरोह

दुर्ग में पकड़ा गया चोर गिरोह

दुर्ग: ठंड के मौसम और शादियों के सीजन में चोरियां बढ़ जाती हैं. दुर्ग में पिछले 3 महीनों में 100 से ज्यादा चोरियां हुई हैं. जिसके बाद पुलिस ने चोरियों को रोकने के लिए एक ओर पेट्रोलिंग बढ़ाई. वहीं कुछ इलाकों में सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था की है.

घेराबंदी कर गिरोह को पकड़ा गया: दुर्ग पुलिस को सूचना मिली कि चोरी का सामान खपाने के इरादे से कुछ नाबालिक बाजार में घूम रहे थे. इस दौरान मुखबिर की सूचाना पर पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने इन आरोपियों के पास सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. आरोपियों के खिलाफ सुपेला पुलिस ने धाराओं के तहत कार्रवाई की है. आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व नेहरू नगर पूर्व स्थित दो अलग-अलग मकानो में सोने चांदी के जेवरात और मोबाइल चोरी हुआ था. जिसकी विवेचना पुलिस कर ही रही थी. इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अटल आवास नेहरू नगर के पुराने आदतन नाबालिक चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. चोरी का सोना चांदी को खपाने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Durg crime news यूट्यूब देखकर बिहार से खरीदा पिस्टल, अब जेल में कटेगी रातें

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला अपराध: सूचना के आधार पर पुलिस ने एक नाबालिक चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की पहले तो उसने मना कर दिया. लेकिन सख्ती बरतने पर चोरी की बात मान ली नाबालिग शातिर चोर ने बताया कि वह अपने चार नाबालिग साथीयों और एक अन्य युवक रोहित के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग के तहत नेहरू नगर पूर्व में सूने मकान का रात में ताला तोड़कर घुसे और सोने चांदी के जेवरात, लेपटॉप कीमती घड़ियां और आर्टिफिशियल ज्वेलरी चुराई थी. चोरी का सामान आपस में बांट लिया था.

आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया: आरोपियों के पास से चोरी के जेवर और अन्य सामान बरामद किया गया. इसी तरह नेहरू नगर पूर्व से ही एक अन्य मोबाईल चोरी के प्रकरण में नाबालिक अपचारी बालक से वन प्लस का मोबाईल बरामद किया गया है. आरोपी रोहित एवं अपचारी बालको को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया. वहीं अन्य दो नाबालिग आरोपियों की तलाश की जा रही है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.