ETV Bharat / state

दुर्ग जिला अस्पताल से कैदी फरार, जेल प्रहरी निलंबित

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 6:08 PM IST

दुर्ग जिला अस्पताल से एक कैदी फरार हो गया. जेल प्रबंधन ने लापरवाही बरतने वाले जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कैदी को इलाज के लिए दुर्ग जिला अस्पताल लेकर पुलिस पहुंची थी. इस दौरान वह चकमा देकर फरार हो गया.

durg crime news
दुर्ग जिला अस्पताल से कैदी फरार

दुर्ग: केंद्रीय जेल से तबीयत खराब होने के कारण विचाराधीन कैदी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन कैदी इलाज के दौरान जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया. विधाराधीन कैदी बाइक चोरी के मामले में अप्रैल महीने से जेल में बंद था. इस मामले में जेल प्रबंधन ने लापरवाही बरतने वाले जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया है.

बाथरूम की खिड़की से चकमा देकर कैदी फरार: दुर्ग केंद्रीय जेल से विचाराधीन कैदी को जिला जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. अस्पताल में उसने बाथरूम जाने का बहाना बनाया. फिर बाथरूम की खिड़की से फरार हो गया. विचाराधीन कैदी का नाम सोहन यादव है. वह बाइक चोरी के मामले में जेल में बंद था.

पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में किया था गिरफ्तार: दुर्ग जिले की नेवई पुलिस ने 18 अप्रैल को बाइक चोरी के मामले में सोहन यादव और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. आरोपियों ने दुर्ग-भिलाई, चरोदा, पाटन, अमलेश्वर, नेवई और महासमुंद के सरायपाली में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 17 बाइक बरामद की थी. जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख थी. तीनों आरोपी पहले भी बाइक चोरी के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: दुर्ग में पत्नी के चरित्र पर था संदेह, पति ने उतारा मौत के घाट

जेल प्रहरी निलंबित: कैदी के फरार होने की घटना में लापरवाही बरतने वाले जेल प्रहरी ललित साहू को निलंबित कर दिया गया है. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही फरार कैदी की तलाश में पुलिस जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.