ETV Bharat / state

भिलाई राष्ट्रीय शिल्पकला कार्यशाला : देशभर से जुटे दिग्गज मूर्तिकार, लाइम स्टोन में उकेरीं मूर्तियां

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 10:22 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 6:30 PM IST

भिलाई में लगी राष्ट्रीय शिल्पकला कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें देशभर से आए दिग्गज मूर्तिकारों ने लाइम स्टोन पर महापुरुषों की मूर्तियां उकेरी हैं.

Sculptors carved sculptures in limestone
मूर्तिकारों ने लाइम स्टोन में उकेरी मूर्तियां

भिलाई : भिलाई में लगी राष्ट्रीय शिल्पकला कार्यशाला में देशभर के प्रतिद्ध मूर्तिकारों ने अनूठी कला का प्रदर्शन कर लाइम स्टोन को तराश कर मूर्तियां उकेरी हैं. कार्यशाला के अंतिम दिन स्वामी विवेकानंद, रविन्द्रनाथ टैगोर, मिनी माता, राईस बॉल, अमृत कुंभ, थंब आदि विविध भव्य मूर्तियों को अंतिम रूप दिया गया. देश भर से आये प्रसिद्ध मूर्तिकारों ने छह दिनों तक चले इस कार्यशाला में तरह-तरह के अपने थीम पर अलग-अलग मूर्तियों को गढ़ कर अंतिम रूप देकर मूर्तियों में जान डाल दिया.

इस कार्यशाला में मूर्तिकारों ने लाइम स्टोन पर अलग-अलग मूर्तियां उकेरी हैं. भिलाई इस्पात संयंत्र, संस्कार भारती और ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर की शिल्पकला कार्यशाला सेक्टर 3 स्थित हॉस्टल में लगाई गई थी. इस तरह की कार्यशाला भिलाई में पहली बार आयोजित की गई थीं. इसमें देशभर से आये 20 मूर्तिकारों ने हिस्सा लिया है. कार्यशाला के संयोजक अंकुश देवांगन थे. संस्कार भारती के अजय मिश्र के अलावा वरिष्ठ कलाकार सुनीता वर्मा का कार्यशाला में सहयोग रहा. भारतीय स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय शिल्पकला कार्यशाला में देशभर के 20 शिल्पकारों ने अपनी कला प्रतिभा का प्रर्दशन किया. यहां पर महापुरुषों सहित 20 मूर्तियां बनाई गई है. इस कार्यशाला में तैयार की गई मूर्तियां देश के पहले अमृत महोत्सव गार्डन में सजाया जाएगा.

भिलाई राष्ट्रीय शिल्पकला कार्यशाला

त्रिपुरा की संता देव ने मूर्ति में सिंबल ऑफ पॉवर दिखाने का प्रयास किया है. उनका कहना है कि नेचर में पावर विद्यमान है. प्रकृति के बिना कोई भी काम संभव नहीं है. उन्होंने अपनी कृति में इसे अद्भुत ढंग से दिखाया है. मुंबई के वैभव मोरे ने बीएसपी को प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें बीएसपी के प्लेट मिल, रोलिंग्स के डायरेक्शन तथा आर्किटेक्चर को प्रदर्शित करने का प्रयास किया है. मूर्ति के सामने स्टील प्लेट लगाया गया है जो एशिया के सबसे बड़े प्लांट भिलाई स्टील प्लांट को प्रदर्शित करता है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पार्षद ने की नाले की सफाई, नगर निगम गेट पर फेंका कचरा, जानिये वजह

इस विषय में अमरकंटक के कलाकार जसपाल सिंह टेकाम ने बताया कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. ऐसे में आजादी की लड़ाई में अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपना योगदान दिया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद मिनीमाता को याद करते हुए उनकी प्रतिमा को अंतिम रूप दिया. दल्लीराजहरा के किल्लेकोड़ा के मूर्तिकार राजेंद्र कोलियारा ने बताया कि वे स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से काफी प्रभावित हैं. उनका महान व्यक्तित्व था, हालांकि हम सभी उनके बारे में जानते हैं... लेकिन उन्हें स्वामी विवेकानंद की मूर्ति बनाने में काफी सार्थकता नजर आई.

Last Updated : Apr 1, 2022, 6:30 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.