ETV Bharat / state

दुर्ग की नाबालिग को गेमिंग ऐप के जरिए प्रेमजाल में फंसाया, फिर लिए अश्लील फोटो, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 7, 2022, 6:49 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 11:20 PM IST

दुर्ग में ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए नाबालिग लड़की से दोस्ती कर अश्लील फोटो के जरिए ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने वॉट्सऐप कॉलिंग से बात कर 14 वर्षीय लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाया था. इसके बाद उससे उसके अश्लील फोटो वीडियो मंगवाए. फिर आरोपी यहीं नहीं रुका उसने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी.

Durg minor implicated in love trap through gaming app
गेमिंग ऐप के जरिए नाबालिग को फंसाया

दुर्ग: दुर्ग में ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए नाबालिग लड़की को राजस्थान के एक युवक ने प्रेमजाल में फंसाया. फिर वह युवती का सेक्सटार्सन करने लगा. आरोपी ने पहल तो लड़की से उसके अश्लील फोटो और वीडियो मंगवाए. फिर उसे फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा.पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के जालौर से गिरफ्तार कर लिया है.

गेमिंग ऐप के जरिए नाबालिग को फंसाया

फ्री फायर गेम खेलने के दौरान हुई थी दोस्ती
दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, बीते 6 जनवरी को सिटी कोतवाली थाना में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि राजस्थान के जयंती रोहिण नाम के शख्स ने उसकी बेटी का सेक्सटार्सन किया है. आरोपी ने पहले उसकी नाबालिग बेटी को प्रेम जाल में फंसाया. फिर उससे वीडियो कॉलिंग और चैटिंग करने लगा. पीड़ित ने बताया कि दोनों की दोस्ती फ्री फायर गेम खेलने के दौरान हुई थी. यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई

ऑनलाइन गेम से बच्चे हो रहे हैं मानसिक बीमारी के शिकार, वर्चुअल वर्ल्ड की तरफ हो रहा झुकाव

आरोपी ने दोस्ती कर उनकी नाबालिग बेटी के साथ अश्लील बातें करनी शुरू कर दी. उसके बाद उसकी बेटी से अश्लील फोटो और वीडियो मंगवा लिए. इसके बाद ब्लैकमेलिंग करते हुए पैसों की मांग करने लगा और न देने पर उन वीडियो फोटो को उसके परिवारजनों एवं परिचितों को फर्जी इस्टाग्राम आईडी से वायरल करने की धमकी देने लगा. इससे नाबालिग काफी डर गई और उसने अपने परिजनों को इसकी जानाकरी दी. पुलिस ने आरोपी जंयती रोहिण के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसे राजस्थान से गिरफ्तार किया है.

बहन की शादी में शामिल होने पहुंचा था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी जयंती को ट्रैक करना शुरू किया. पुलिस को पता चला कि आरोपी ग्राम कोटकस्ता थाना रामसीन जिला जालौर, राजस्थान का रहने वाला है. इस पर एक टीम गठित कर रवाना किया गया. इस दौरान लड़का सूरत में साड़ी फैक्ट्री में काम कर रहा था. आरोपी जालौर अपने घर अपनी बहन की शादी में आया था. यहां पुलिस पहले से ही उसका घात लगाकर इंतजार कर रही थी. पुलिस ने तीन दिनों तक लगातार पीछा करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Feb 7, 2022, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.