ETV Bharat / state

Durg Crime News : डेयरी संचालक के लाखों रुपए लेकर कर्मचारी भागा, मवेशी खरीदने के नाम पर दिया धोखा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 23, 2023, 1:23 PM IST

Durg Crime News
डेयरी संचालक के लाखों रुपए लेकर कर्मचारी भागा

Durg Crime News कुम्हारी में डेयरी संचालक को उसी के कर्मचारी ने मवेशी खरीदने के नाम पर धोखा दिया. आरोपी ने डेयरी संचालक से साढ़े तीन लाख रुपए और बाइक लिए, इसके बाद भाग गया. वहीं जिस डेयरी में आरोपी का परिवार रहता था, वो भी आरोपी के भागने के बाद बोरिया बिस्तर समेटकर चला गया. इस मामले की शिकायत कुम्हारी थाने में डेयरी संचालक ने दर्ज कराई है.

भिलाई : कुम्हारी थाना क्षेत्र में डेयरी संचालक को उसी के कर्मचारी ने चूना लगा दिया.डेयरी संचालक ने अपने कर्मचारी को मवेशी खरीदी के लिए साढ़े तीन लाख रुपए दिए थे. इसके बाद आरोपी कर्मचारी की बाइक लेकर धमतरी मवेशी खरीदने गया, लेकिन वापस नहीं लौटा. इसके बाद आरोपी के परिजन, जो डेयरी में ही रहते थे, वो भी लापता हो गए. डेयरी संचालक को जब इस बारे में जानकारी हुई, तो उसने कर्मचारी और परिवारवालों को तलाश किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद मामला थाने पहुंचा.

अमानत में खयानत का मामला दर्ज : डेयरी संचालक की शिकायत पर कुम्हारी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है. आपको बता दें कि डीएमसी गेट के सामने कुम्हारी निवासी हरिगोविंद गोस्वामी की सुरभि गौशाला नामक डेयरी है.वही आरोपी धमतरी निवासी नागेंद्र साहू उर्फ संतोष करीब पांच महीने से काम कर रहा था.

''हरिगोविंद को नागेंद्र अपने साथ मवेशी खरीदने धमतरी लेकर गया था, लेकिन मवेशी पसंद नहीं आए. इसके बाद दो अगस्त को नागेंद्र ने फिर से अच्छे मवेशी आने की बात हरिगोविंद को कही. जिस पर हरिगोविंद ने उसे मवेशी खरीदने के लिए पैसे दिए, लेकिन वो पैसे लेकर भाग गया. जिसके बाद संचालक की शिकायत पर कुम्हारी थाने में अमानत में खयानत की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.'' केशव कोसले, कुम्हारी टीआई

नंदिनी में चल रहे अवैध गुटखा फैक्ट्री में पुलिस का छापा, लाखों रुपए का गुटखा जब्त
महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े लोगों के घर ईडी की दबिश
बचपन का प्यार पाने के लिए आरोपी ने बताई खौफनाक कत्ल की दास्तां

नागेद्र के भागने के बाद परिवार भी लापता : पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहले भी हरिगोविंद को धोखा देने की कोशिश की थी लेकिन कामयाब नहीं हो पाया.इसके बाद जब दोबारा हरिगोविंद ने नागेंद्र को पैसे देकर अकेले धमतरी भेजा तो उसे मौका मिल गया. हरिगोविंद ने भरोसा करके पैसों के साथ नागेंद्र को अपनी बाइक भी दी थी.उसके जाने के बाद परिवार भी डेयरी छोड़कर चला गया. मोबाइल बंद होने के कारण ना ही नागेंद्र और ना ही उसके परिवार का पता चल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.