ETV Bharat / state

दुर्ग : सीएम ने किया रोड शो, कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मांगे वोट

author img

By

Published : Dec 16, 2019, 7:08 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 8:39 PM IST

नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो किया.

cm bhupesh in durg road show
CM भूपेश का रोड शो

दुर्ग : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो करने पहुंचे. रोड शो में सीएम ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने के लिए लोगों से अपील की. इस दौरान सीएम के साथ दुर्ग शहर से कांग्रेस विधायक अरुण वोरा और अन्य बड़े कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

सीएम ने किया रोड शो

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रोड शो दुर्ग के जेल तिराहा से शुरू हुआ और शहर के अलग-अलग रास्तों से होते हुए दीपक नगर में खत्म हुआ. इस दौरान जगह-जगह पर मुख्यमंत्री का काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया. मुख्यमंत्री दुर्ग नगर निगम के सभी 60 वार्डों के प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे.

'हमारी पार्टी बसाना जानती है'
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'यहां के रहवासियों को यहीं बसाना है. पट्टा देने और 'मोर जमीन मोर मकान' के तहत घर भी बना कर देंगे'.

बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि, 'हमारी पार्टी बसाना जानती है. जिसके पास जमीन नहीं, उन्हें जमीन न देकर घर बनाकर देने का काम हमारी सरकार कर रही है'.

उन्होंने कहा, हमारी पार्टी जोड़ने का काम कर रही है और दूसरी पार्टी तोड़ने का काम कर रही है. देशभर में आग लगा रहे हैं. सीएम ने कहा कि इस बार मतदाताओं ने मन बना लिया है. दुर्ग नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा होगा.

बागियों से की साथ आने की अपील
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आम लोगों के हित में फैसला लिया है, जिसमें मजदूर, किसान और व्यापारी, सभी के हित में सरकार ने फैसला किया है. छत्तीसगढ़ी सरकार सबकी सरकार है. वहीं सीएम ने बागियों से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करें.

Intro:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निकाय चुनाव में दुर्ग निगम में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के लिए रोड शो करने दुर्ग पहुंचे। रोड शो में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने के लिए लोगों से अपील की रोड शो में सीएम भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस के दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा व अन्य बड़े कांग्रेस नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रोड-शो के लिए कार से दुर्ग के जेल तिराहा से प्रारंभ हुआ। शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दीपक नगर में रोड शो समाप्त होगी । मुख्यमंत्री ने दुर्ग नगर निगम के सभी 60 वार्डो के प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार करेंगे







Body:इस दौरान जगह जगह पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत करने काफी संख्या में कार्यकर्ता फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने के लिए लोगों को कहा साथ ही दुर्ग नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा हो। उन्होंने कहा यहां के रहवासी को यही बसाना है। पट्टा देने और मोर जमीन मोर मकान के तहत घर भी बना कर देंगे।Conclusion:भाजपा को निशाने साधते हुए कहा कि हमारी पार्टी बसाना जानती है। जिसके पास जमीन नहीं जमीन देने का काम घर नहीं घर बनाकर देने का काम हमारी सरकार कर रही है। हमारी पार्टी जोड़ने का काम कर रही है और दूसरी पार्टी तोड़ने का काम कर रही है। देशभर में आग लगा रहे हैं। सीएम ने कहा कि इस बार मतदाताओ ने मन बना लिया है दुर्ग नगर निगम में कांग्रेस का कब्ज़ा होगा प्रदेश की सरकार आम लोगो की हित में फैसला ली है जिसमे मजदुर,किसान,व्यापारी सब के हित में सरकार ने फैसला किया है छग सरकार सब की सरकार है वही सीएम ने बागियों से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में बैठे और प्रचार प्रसार करे ..



बाईट- भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री ,छग

कोमेन्द्र सोनकर, दुर्ग
Last Updated : Dec 16, 2019, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.