ETV Bharat / state

धान खरीदी केंद्र में अचानक पहुंचे सीएम, अफसरों को दिए निर्देश

author img

By

Published : Dec 1, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 4:03 PM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने औंधी,जामगांव और,तर्रा के धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया.

Chief Minister Bhupesh Baghel inspects paddy procurement centers in durg
धान खरीदी केंद्र में अचानक पहुंचे सीएम

दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अचानक पाटन ब्लॉक के 3 सहकारी समिति के धान खरीदी केंद्र में निरीक्षण के लिए पहुंचे. मुख्यमंत्री ने औंधी,जामगांव और,तर्रा के धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया.

धान खरीदी केंद्र में अचानक पहुंचे सीएम

इस दौरान मुख्यमंत्री ने जामगांव एम के धान खरीदी केंद्र में किसानों के धान को खुद ही मशीन पर रखकर उसका तौल किया. इस दौरान सीएम ने किसानों और मजदूरों से मिलकर उनका हालचाल पूछा.

सीएम ने किसानों से कहा कि 'आपके लिए खरीदी केंद्रों में जरूरी सुविधाएं देखने आया हूं. आपकी सभी सुविधाओं का सरकार ध्यान रखेगी. मुख्यमंत्री ने खरीदी केंद्र में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को धान खरीदी के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.

19 लाख 56 हजार किसानों ने कराया पंजीयन

उन्होने कहा है कि 'किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध कराए जाएं'. प्रदेश में वर्तमान खरीफ वर्ष 2019-20 में प्रदेश के 19 लाख 56 हजार किसानों ने पंजीयन करा लिया है, जो गत वर्ष पंजीकृत किसानों की संख्या 16 लाख 97 हजार से दो लाख 58 हजार ज्यादा है.

85 लाख मैट्रिक टन धान उपार्जन अनुमानित

राज्य की ओर से खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के दौरान राज्य के किसानों से नगद और लिंकिंग में धान की खरीदी एक दिसम्बर से 15 फरवरी 2020 तक की जाएगी. खरीफ वर्ष 2019-20 में प्रदेश के किसानों से धान खरीदी की अधिकतम सीमा प्रति एकड़ 15 क्विंटल निर्धारित की गई है. खरीफ वर्ष 2019-20 में राज्य के किसानों से 85 लाख मैट्रिक टन धान उपार्जन अनुमानित है.

Intro:मुख्यमंत्री भुपेश बघेल पाटन ब्लाक के 3 सहकारी समिति के धान खरीदी केंद्र में अचानक किये निरीक्षण... मुख्यमंत्री ने औंधी,जामगांव एम,तर्रा के धन खरीदी केंद्र पहुंचे..राज्य सरकार के आदेश पर किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के आज प्रथम दिन में मुख्यमंत्रीदुर्ग जिले के पाटन विकासखंड की सहकारी समिति पहुंचे। Body:मुख्यमंत्री ने जामगांव एम के धान खरीदी केंद्र पहुंचकर किसानों के धान को मशीन पर खुद मुख्यमंत्री ने तौले । वही सीएम ने किसानों और हमालों से मिलकर उनका हालचाल पूछा। सीएम ने किसानों से कहा आपके लिए खरीदी केंद्रों में जरूरी सुविधाएं देखने आया हूँ। आपकी सभी सुविधाओं का सरकार ध्यान रखेगी।मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को धान खरीदी के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा है कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो और खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध कराया जाने के निर्देश दिए।Conclusion:प्रदेश में वर्तमान खरीफ वर्ष 2019-20 में प्रदेश के 19 लाख 56 हजार किसानों ने पंजीयन करा लिया है, जो गत वर्ष पंजीकृत किसानों की संख्या 16 लाख 97 हजार से दो लाख 58 हजार ज्यादा है। राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के दौरान राज्य के किसानों से नगद व लिंकिंग में धान की खरीदी एक दिसम्बर से 15 फरवरी 2020 तक की जाएगी। खरीफ वर्ष 2019-20 में प्रदेश के किसानों से धान खरीदी की अधिकतम सीमा प्रति एकड़ 15 क्विंटल खरीदी निर्धारित की गई है। खरीफ वर्ष 2019-20 में राज्य के किसानों से 85 लाख मैट्रिक टन धान उपार्जन अनुमानित है।
Last Updated :Dec 1, 2019, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.