ETV Bharat / state

भिलाई में झोले में मिला मासूम बच्ची का शव, माता पिता का सुराग लगाने में जुटी पुलिस

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 28, 2023, 4:18 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 6:14 PM IST

भिलाई के अमलेश्वर में 9 महीने की बच्ची की शव झोले में बंद कर नाली में फेंका मिला है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज बच्ची के परिजनों की तलाश शुरु कर दी है.

girl found in drain on Bhilai
झोले में मिला बच्ची का शव

भिलाई: अमलेश्वर थाना इलाके के 9 महीने की मासूम बच्ची का शव नाले से मिला है. बच्ची का शव झोले में बंद कर कोई शख्स नाले में फेंक गया था. पुलिस अब उस शख्स का पता लगा रही है जिसने शव को फेंका. पुलिस को शक है कि बच्ची को उसके परिजनों ने ही यहां फेंका है. पुलिस आस पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए आस पास के सीसीटीवी को भी खंगाल रही है. पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

झोले में बंद मिला बच्ची का शव: शव जिस नाले से मिला है वो इलाका अमलेश्वर के महुदा और कापसी गांव के बीच का है. शक जताया जा रहा है कि कहीं दूसरी जगह से आकर शव को यहां ठिकाने लगाया गया. शव को सबसे पहले गांव के ही स्थानीय लोगों ने देखा. शव झोले में बंद था लिहाजा गांव वालों को झोला देखने के बाद लगा कि अंदर को इंसानी बॉडी है. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर आकर झोले को नाले से बाहर निकाला. गांव वालों की मौजूदगी में शव को झोले से बाहर निकाला गया. झोले के खुलते ही उसमें बच्ची का शव निकला. पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस को अब पोस्टमार्ट रिपोर्ट का इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि मौत की वजह क्या थी.

माता पिता का नहीं मिला सुराग: बच्ची का शव जिस झोले में मिला है उस झोले पर खिलेश क्लॉथ स्टोर का प्रिंट लगा है. पुलिस अब ये बता लगा रही है कि शव को किसने और कब यहां आकर फेंका. बच्ची के माता पिता का पता लगाने के लिए पुलिस आस पास के गांव में टीम भेज रही है. पुलिस को ये भी शक है कि कहीं दूर से शव को यहां लाकर ठिकाने लगाया गया है. आस पास के गांव का मामला होता तो लोग बच्ची और उसके परिजनों को जरूर यहां आते जाते देखते. पुलिस को शक है कि हत्या के बाद ही शव को ठिकाने लगाने के मकसद से यहां फेंका गया है.

Watch : केरल में अगवा हुई बिहार की बच्ची का शव बोरे में मिला, एक गिरफ्तार
Watch : बोरे में मिला था बच्ची का शव, जांच करने बिहार जाएगी केरल एसआईटी
अंबिकापुर: बोरे में बंद मिला नवजात का शव, नगर निगम करेगा अंतिम संस्कार
Last Updated : Dec 28, 2023, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.