ETV Bharat / state

भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे कर्मचारी

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 14, 2024, 1:49 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Accident in Bhilai Steel Plant आज एक बार फिर एंड रॉड मिल-बीआरएम में बड़ा हादसा हो गया. यहां क्रेन नंबर 113 शिफ्ट रूम को ठोकर मारते हुए आगे बढ़ गई. जिससे कुछ पल के लिए शिफ्ट रूम में बैठे कर्मचारियों की जान खतरे में पड़ गई थी. क्रेन के नीचे से गुजरने वाले कर्मचारी क्रेन की चपेट में आ सकते थे.

दुर्ग भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर हादसा हो गया है. बार एंड रॉड मिल-बीआरएम में क्रेन नंबर 113 शिफ्ट रूम को ठोकर मारते हुए आगे बढ़ गई. इस दौरान रूम में बैठे कर्मचारी क्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. सुबह के वक्त यह घटना हुआ है, जिसमें कई लोगों की जान बच गई.

कैसे हुआ हादसा: जानकारी के अनुसार, मैकेनिकल शिफ्ट रूम में कर्मचारी बैठे हुए थे. अचानक से क्रेन के मैग्नेट ने बिल्डिंग को ठोकर मार दी. पल भर के लिए लगा जैसे भूकंप आया है. कुछ समझ पाते, तब तक खिड़की का शीशा टूटकर गिर चुका था. ऊपर मंजिल पर लगा कूलर ठोकर की वजह से टूटकर अंदर घुस गया. कूलर लोहे के फ्रेम में होने की वजह से नीचे नहीं गिरा. सरिया का बंडल उठाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जाता है. सरिया का बंडल उठाने के लिए क्रेन में मैग्नेट लगा हुआ है. यही मैग्नेट का हिस्सा बिल्डिंग से टकराया.

हादसे में बाल-बाल बचे कर्मचारी: फिलहाल, सभी कर्मचारी इस हादसे में बाल-बाल बच गए हैं. रविवार की सुबह यह हादसा हुआ है. घटना से कार्मचारियों में शहदत फैल गई है. शिफ्ट रूम में बैठे कार्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को आपबीती सुनाई है. क्रेन को ठेका मजदूर ऑपरेट कर रहा था. बीएसपी में ठेका मजदूरों से क्रेन ऑपरेट कराने को लेकर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं बावजूद इसके असुरक्षित तरीके से कार्य कराया जा रहा है. पहले भी इसी तरह की घटना यहां हो चुकी है. फिलहाल, हादसे की पड़ताल की जा रही है.

सुरक्षा जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी बीच हर दिन हादसे की खबर भी आ रही है. इससे पहले चार दिन पहले भिलाई स्टील प्लांट में यूनिवर्सल रेल मिल-यूआरएम हादसे में मजदूर की जान चली गई थी.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे श्रीराम मंदिर, मंदिर परिसर में लगाई झाड़ू
कोरबा में गिरिराज सिंह ने लिया मैराथन बैठक, कहा- "गौठान अब भ्रष्टाचार नहीं लोगों के उत्थान का बनेंगे प्रतीक"
मनेन्द्रगढ़ जिला अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.