ETV Bharat / state

MLA Devendra Yadav: भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने राखी महोत्सव में गाया गीत, झूम उठी बहनें

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 1, 2023, 7:19 PM IST

MLA Devendra Yadav Sang Song: भिलाई में विधायक देवेन्द्र यादव ने राखी महोत्सव में गाना गाया है. विधायक का गीत सुनकर कार्यक्रम में मौजूद बहनें झूम उठी. 10 से 12 हजार महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल हुई. महिलाओं ने विधायक को राखी बांधा.rakhi mahotsav in bhilai

MLA Devendra Yadav
विधायक देवेन्द्र यादव

विधायक देवेन्द्र यादव ने राखी महोत्सव में गाया गीत

भिलाई: हर साल की तरह इस साल भी भिलाई नगर विधायक ने राखी महोत्सव का आयोजन किया. इस बार का आयोजन कुछ खास रहा, क्योंकि इस आयोजन में विधायक ने बहनों के साथ गाना गाया. तकरीबन 10 से 12 हजार की संख्या में शहर भर की बहनें यहां पहुंची. इन महिलाओं ने विधायक देवेन्द्र यादव सहित वहां मौजूद अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राखी बांधी.

विधायक के गीत ने मोहा सबका दिल: भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने शुक्रवार को राखी महोत्सव का आयोजन किया. ये आयोजन सेक्टर 5 स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शहर की लगभग 10 से 12 हजार महिलएं पहुंची. इस दौरान विधायक का अलग अंदाज देखने को मिला. विधायक फेस्टिव मूड में नजर आए. विधायक ने कार्यक्रम में शामिल बहनों के साथ गाना गाया. विधायक के गीत ने वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया.

ये भाई बहन के प्यार का त्योहार है. भिलाई की बहनों से मिल रहा हूं.बहनों ने जिम्मेदारी बढ़ा दी है. इन बहनों का प्यार हमेशा से मिलता रहा है. मैं विधायक रहूं या ना रहूं. हमेशा ऐसे ही राखी महोत्सव का आयोजन करता रहूंगा. -देवेन्द्र यादव, विधायक, भिलाई नगर

Rakshabandhan With CRPF Jawans: दंतेवाड़ा और दुर्ग में जवानों को बहनों ने बांधी राखी, महिलाओं को मिला सुरक्षा का वचन
Rakhi Market In Manendragarh :मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में राखी के बाजारों में उमड़ी भीड़, जानिए क्यों भद्रा में नहीं बांधी जाती राखी ?
Rakshabandhan Mehndi Design: रक्षाबंधन में मेहंदी के इन लेटेस्ट डिजाइनों की बढ़ी डिमांड, मेहंदी आर्टिस्टों को मिल रही अच्छी कीमत

विधायक देवेंद्र यादव ने बहनों को दिया रक्षा का वचन: भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने राखी महोत्सव को पारंपरिक तरीके से मनाया. यहां क्षेत्र की महिलाओं ने विधायक देवेंद्र यादव को पहले राखी बांधी फिर मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया. विधायक देवेंद्र यादव ने सभी बहनों को सुरक्षा का वचन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.