ETV Bharat / state

Bhilai News: फैशन डिजाइनर युवती के खुदकुशी मामले में आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 2, 2023, 6:03 PM IST

फैशन डिजाइनर युवती के खुदकुशी मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाल युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक को पुलिस ने भाटापारा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है.

Accused arrested in girl suicide case
खुदकुशी मामले में आरोपी गिरफ्तार

खुदकुशी मामले में आरोपी गिरफ्तार

भिलाई: भट्टी थाना क्षेत्र में युवती को खुदकुशी के लिए उकसाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. युवक युवती को लगातार कुछ दिनों से परेशान और ब्लैकमेल कर रहा था. जिस वजह से युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.

टाउनशिप के सेक्टर 4 को रहने वाली युवती ने 4 दिन पहले अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतिका फैशन डिजाइनर और कल्याण महाविद्यालय से बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी. घटना के बाद पुलिस को पुछताछ में जानाकारी लगी कि कुछ दिनों से रवि सिंह नाम का युवक मृतिका को परेशान और ब्लैकमेल कर रहा था. जिसके चलते मृतिका ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वहीं पुलिस ने मृतिका के मोबाइल को जप्त कर फरार आरोपी रवि सिंह की पतासाजी में जुटी गई थी.

"युवती को खुदकुशी के प्रेरित करने वाले युवक रवि सिंह रिसाली निवासी को गिरफ्तार किया है. युवक युवती को कुछ दिनों से बहुत परेशान कर रहा था और ब्लैकमेल कर रहा था. जिसके चलते युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है." -निखिल राखेचा, भिलाई नगर सीएसपी

Durg News: लाखों के ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
Bhilai News: दुबई में फैशन शो कराने के नाम पर पूर्व पार्षद से 17 लाख से ज्यादा की ठगी
Durg News: भिलाई में मकान का सौदा कर महिला से ठगी

भाटापारा से आरोपी गिरफ्तार: पुलिस को जानाकारी मिली कि आरोपी घटना के पहले ही बिहार भाग गया है. जिसके बाद पुलिस की एक टीम बिहार के लिए रवाना किया गया. आज आरोपी को बिहार से वापस आते समय पुलिस ने भाटापारा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 306 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है. मृतिका युवती का प्रेमी निकला आरोपी, कुछ दिनों से परेशान कर रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.