ETV Bharat / state

दुर्ग: IPL में सट्टा खिलाते पूर्व कांग्रेस पार्षद का बेटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 1:05 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 2:29 PM IST

IPL मैच के रोमांच के साथ ही प्रदेश में सट्टे का कारोबार भी शुरू हो जाता है. इस दौरान लाखों के सट्टे खेले जाते हैं. प्रदेशभर में पुलिस पूरी सक्रियता से इन सट्टेबाजों पर कार्रवाई करने में जुट गई है. इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस ने शुक्रवार को आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें से एक पूर्व कांग्रेस पार्षद का बेटा भी शामिल है.

2-accused-arrested-for-betting-in-ipl-match-in-durg
IPL में सट्टा खिलाते पूर्व कांग्रेस पार्षद के बेटे सहित दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग: IPL 2020 या इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के शुरू होते ही जिले में सट्टेबाज और खाईवाल सक्रिय हो गए हैं. रोज मैच पर लाखों का दांव लगाया जा रहा है. IPL 2020 क्रिकेट मैच में लोग अपने सट्टे का कारोबार जमकर कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस ने पैनी नजर बनाई हुई है. IPL की शुरुआत के साथ ही सट्टा खेलने और खिलाने वालों की धरपकड़ में पुलिस लगी हुई है. इसी कड़ी में IPL टी-20 मैच में सट्टा खिलाने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास सट्टा कारोबार से संबंधित सामान भी बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल इस रैकेट को ऑपरेट करने में किया जा रहा था.

IPL में सट्टा खिलाते पूर्व कांग्रेस पार्षद का बेटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार

जिले में पिछले कुछ दिनों में सट्‌टेबाजों के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने अभियान तेज कर रखा है. जिसके तहत सट्टा खेलने और खिलाने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना इलाके में सट्टे का कारोबार जोरों पर चल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने उत्कल कॉलोनी के एक मकान में छापा मारा और IPL मैच में सट्टेबाजी का भंडाफोड़ किया.

पूर्व कांग्रेस पार्षद का बेटा गिरफ्तार

पुलिस ने मकान में दबिश दी और दो सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक पूर्व कांग्रेस पार्षद का बेटा भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक अपने राजनैतिक पहुंच का लाभ उठाते हुए आरोपी खुलेआम सट्टा खिला रहा था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 मोबाइल, 1 टीवी, 1 हजार 780 रुपये नकद और 34 लाख की सट्टापट्टी जब्त की है. इस मामले में आरोपी हार्दिक उर्फ सोम सोनी पूर्व कांग्रेस पार्षद का बेटा है, जबकि दूसरे आरोपी का नाम शुभम उर्फ लक्की शर्मा है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 23, 2020, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.