ETV Bharat / state

धमतरी: लगातार बारिश से जिले के 4 बांधों का बढ़ा जलस्तर

author img

By

Published : Jun 28, 2020, 5:10 PM IST

छत्तीसगढ़ के धमतरी, बस्तर और कांकेर जिलों में हुई बारिश से महानदी का जलस्तर बढ़ गया है. ऐसे में धमतरी के गंगरेल, माडमसिल्ली, दुधावा और सोंढ़ूर बांध में जलस्तर बढ़ा है.

Water level of 4 dams increased
धमतरी के 4 बांधों का जलस्तर बढ़ा

धमतरी: लगातार हो रही बारिश के बाद नदी-नलों में जल स्तर बढ़ गया है. छत्तीसगढ़ के धमतरी, बस्तर और कांकेर में हुई बारिश से महानदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. इन इलाकों में बहने वाली छोटी-बड़ी नदियां उफान पर है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में जिले के बांधों में पानी लबालब भर जाएगा. पिछले दिनों हुए बारिश से जिले के गंगरेल बांध सहित अन्य बांधों में नदियों का पानी तेजी से पहुंच रहा है.

4 बांधों का बढ़ा जलस्तर

ऐसे ही हालात रहे तो बांध जल्द भर सकते हैं. फिलहाल सभी बांधों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. बता दें, जिले में गंगरेल, माडमसिल्ली, दुधावा और सोंढ़ूर बांध है. प्रदेश के 6 जिलों को धमतरी से पानी दिया जाता है. गंगरेल बांध के पानी से छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन जिलों की प्यास बुझती है. वहीं दुर्ग-भिलाई और रायपुर भी इसी बांध के पानी के भरोसे है.

पढ़ें: जगदलपुर: गौण खनिज का अवैध परिवहन करते 8 वाहन जब्त

लगातार बढ़ रहा जल स्तर
बारिश से धमतरी जिले के सभी बांधों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. आंकड़ों की बात करें तो गंगरेल में 2 टीएमसी (हजार मिलियन घन), माडमसिल्ली बांध में करीब 3 टीएमसी, दुधावा बांध में साढे़ 5 टीएमसी और सोंढ़ूर बांध में 2 टीएमसी पानी का भराव हुआ है. जो बीते साल इस वक्त तक हुए पानी के भराव से बहुत ज्यादा है.

किसान के लिए अच्छी खबर

जिला प्रशासन की मानें तो इस वक्त में जिले के चारों बांध में पर्याप्त पानी है. किसानों को सिंचाई के लिए पानी देने के बाद भी यहां पर्याप्त पानी रहेगा. अच्छी बारिश होने की वजह से आने वाले दिनों में पानी को लेकर कोई भी दिक्कत जिले के लोगों को नहीं होगी. इसके साथ ही किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयारी कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.