ETV Bharat / state

धमतरी: बेटे ने कुदाल से मारकर की पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 11:18 AM IST

धमतरी में एक बेटे ने पिता की कुदाल से मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

son murdered his father in dhamtari
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

धमतरी : जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र के अमलीडीह गांव में एक बेटे ने अपने पिता की कुदाल मारकर हत्या कर दी. बेटे ने पिता पर कुदाल से जानलेवा हमला किया था, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल पिता को एंबुलेंस से अस्पताल लाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से आरोपी बेटा फरार था. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पढ़ें- अंबिकापुर: पत्नी ने मिटाया अपनी ही मांग का सिंदूर, पति की गला घोंटकर की हत्या


पुलिस के मुताबिक, आरोपी बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. मंगलवार को पिता-पुत्र में किसी मामूली बात पर विवाद हो गया था, जिसमें गुस्साए बेटे ने पास में ही रखे कुदाल से अपने पिता पर वार कर दिया. जिससे पिता चंदूलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.