ETV Bharat / state

धमतरी में महंगाई पर पदयात्रा की राजनीति, बीजेपी-कांग्रेस में जमकर चले जुबानी तीर

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 10:21 PM IST

धमतरी मे महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने मोहन मरकाम के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली .इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम (Congress President Mohan Markam) केन्द्र सरकार पर जमकर बरसे तो वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (BJP State President Vishnudev Sai) ने काग्रेस की पदयात्रा पर निशाना साधा है.

पदयात्रा की राजनीति
पदयात्रा की राजनीति

धमतरी: देशभर में बढ़ती महगांई से हर वर्ग हताश है. हर तबका परेशान है.आमदानी कम और खर्चा दोगुना हो गया है.ऐसे में अब केन्द्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों की पार्टियां सड़क पर उतर आई है.धमतरी मे महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने मोहन मरकाम (Congress President Mohan Markam) के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली .इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम केन्द्र सरकार पर जमकर बरसे तो वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (BJP State President Vishnudev Sai) ने कांग्रेस की पदयात्रा (congress padyatra) पर निशाना साधा और कहा है कि कांग्रेस मंहगाई को लेकर पदयात्रा कर रही है जबकि उन्हें प्रायश्चित यात्रा करनी चाहिए.कांग्रेस केंद्र सरकार को कोसने के बजाय इनके हाथ में जो है उस महंगाई को कम करने का काम करे.

महंगाई पर पदयात्रा की राजनीति

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल पर बघेल सरकार जल्द वैट घटाए-BJYM

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में संबलपुर से भोथली तक करीब 3 किलोमीटर तक जन जागरण पदयात्रा निकाली गई. जिसमें महंगाई के मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया. कांग्रेस ने लोगों के बीच मोदी सरकार का नाकामियों को गिनाया.

बीजेपी ने साधा निशाना

इधर कांग्रेस की पदयात्रा पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने निशाना साधा है. उनका कहना है कि कांग्रेस मंहगाई को लेकर पदयात्रा कर रही है. जबकि उसको प्रायश्चित यात्रा करनी चाहिए.आज चारों तरफ से छत्तीसगढ़ की जनता मंहगाई झेल रही है. यह प्रदेश सरकार के कारण है.लोग पेट्रोल-डीजल की मंहगाई को लेकर बात करते थे. बीजेपी ने इनको कहा था कि आप अपना प्रदेश का वैट कम करें.तब कांग्रेसी कहा करते थे कि पहले केन्द्र अपना वैट कम करें.लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 रू प्रति लीटर डीजल में और 5 रू प्रति लीटर पेट्रोल में वैट कम कर दिया है. लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार वैट कम नहीं कर रही है. बल्कि सरकार कोरोना के नाम पर दो रू प्रति लीटर पेट्रोल में और एक रू प्रतिलीटर डीजल में वसूल कर रही है.

Last Updated : Nov 16, 2021, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.