ETV Bharat / state

धमतरी में गहराने लगा जल संकट

author img

By

Published : Apr 7, 2021, 8:52 AM IST

गर्मी के शुरुआती दौर में ही पानी का संकट दिखने लगा है. धमतरी में पानी भूजल स्तर से 90 सेंटीमीटर यानी करीब 1 मीटर तक नीचे चला गया है. जिससे लोगों को अभी से काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Water problem in Dhamtari
धमतरी में पानी की समस्या

धमतरीः तापमान बढ़ते ही आफत आ गई है. भू-जल स्तर काफी नीचे जा चुका है. बोर और हैंडपंप के लगातार बंद होने की शिकायत भी मिल रही है. तापमान इसी तरह रहा, तो मई और जून महीने में पानी की विकराल समस्या आ सकती है.

धमतरी में अभी से भीषण जलसंकट के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं. धमतरी ब्लॉक में भूजल स्तर 90 सेंटीमीटर यानी करीब 1 मीटर तक नीचे चला गया है. जिसके चलते विभिन्न गांवों में लगभग 50 हैंडपंप सूख चुके हैं. कुछ गांवों में जल संकट से निपटने के लिए अभी से पीएचई की टीम को काम करना पड़ रहा है. अगर अप्रैल माह में भूजल स्तर की गिरावट डराने वाली है, तो आगामी मई और जून की स्थिति का अनुमान ही भय पैदा करता है.

एसडीओ एसके पटेल पीएचई विभाग धमतरी

कवर्धा में पानी की तलाश में रिहायशी इलाके में पहुंचा हिरण

पानी का संकट

धमतरी पीएचई ने आने वाले संकट के लिए तैयारी शुरू करने का दावा किया है. उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के महानदी तटीय गांवों में पेयजल और निस्तारी की सबसे ज्यादा समस्या है. कई गांवों के लोग झरिया से पानी निकालकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. इसके अलावा ग्रामीण अंचलों में नल-जल योजना की सुविधा तो है, लेकिन बोर का जलस्तर घटने से पानी नहीं निकल रहा है, इसलिए लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.