ETV Bharat / state

अब धमतरी की रेत खदानों में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही कर सकेंगे काम

author img

By

Published : Jul 11, 2020, 4:15 PM IST

रेत खदानों को माफिया मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन ने अब सख्त रणनीति तैयार की है. धमतरी के खदानों में अब सिर्फ छत्तीसगढ़ के मूल निवासी को ही काम दिया जाएगा. दूसरे राज्य से आने वाले किसी भी मजदूर को छत्तीसगढ़ के रेत खदान में जगह नहीं दी जाएगी.

Dhamtari Sand Mine
धमतरी रेत खदान

धमतरी: रेत खदान में चल रहे माफियागिरी को रोकने के लिए जिला प्रशासन सख्त मूड में है. जिला कलेक्टर जेपी मौर्य ने बताया कि जिले के रेत खदानों में अब बाहरी व्यक्ति काम नहीं कर पाएंगे. खदान संचालकों से वहां काम करने वाले लोगों की आईडी मांगी जाएगी ताकि उन्हें चिन्हांकित किया जा सके.

छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही कर सकेंगे रेत खदान में काम

रेत माफिया को लेकर प्रशासन सख्त

दरसअल, बीते महीने जिले के जोरातराई ढाभा रेत खदान में जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव को बंधक बनाकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस घटना को लेकर प्रदेश में खूब सियासत भी हुई. भाजपा ने प्रदेश सरकार को इस घटना के लिए जिम्मेदार बताते हुए रेत माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया था.

पढ़ें: SPECIAL: आसमान छू रहे रेत के दाम, आशियाने की चाह रखने वाले परेशान

रेत खदानों में गुंडागर्दी

इन रेत खदानों में काम करने वाले ज्यादातर लोग यूपी और बिहार सहित अन्य राज्यों से थे. वहीं इनके द्वारा लगातार रेत खदानों में गुंडागर्दी की जा रही थी, जिसकी लगातार शिकायतें भी मिल रही थी. ऐसे में अब जिला प्रशासन ने जिले के रेत खदानों में माफिया राज और गुंडागर्दी को रोकने के लिए फैसला किया है.

धमतरी: रेत माफिया की मनमानी पर लगेगी लगाम, प्रशासन ने उठाए सख्त कदम

छत्तीसगढ़ के मूल निवासी को मिलेगा काम

सरकार के इस फैसले के बाद अब धमतरी के रेत खदानों में सिर्फ छत्तीसगढ के मूल निवासी ही काम कर पाएंगे. जिला प्रशासन का कहना है कि रेत खदानों में किसी तरह की गुंडागर्दी बर्दास्त नहीं की जाएगी. इन खदानों में कर्मचारियों और मजदूरों को अपना आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज की कॉपी पुलिस और जिला प्रशासन के पास जमा करानी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.