ETV Bharat / state

Om Mathur In Dhamtari: धमतरी लाभार्थी सम्मेलन में शामिल हुए ओम माथुर, 1000 से ज्यादा लोगों को कराया भाजपा में शामिल

author img

By

Published : Jun 12, 2023, 5:13 PM IST

धमतरी में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर शामिल हुए. ओम माथुर की अध्यक्षता में 1000 से ज्यादा लोगों ने भाजपा का दामन थामा.

Om Mathur
ओम माथुर

ओम माथुर का धमतरी दौरा

धमतरी: भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर आज धमतरी दौरे पर हैं. धमतरी में ओम माथुर लाभार्थी सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान 1000 से ज्यादा लोग भाजपा में शामिल हुए. सभी को ओम माथुर ने शुभकामनाएं दी. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए रिचार्ज भी किया. प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि केंद्र सरकार कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिसे कार्यकर्ता हर एक व्यक्ति तक पहुंचाए.

कई लोग हुए भाजपा में शामिल: धमतरी के पुरानी मंडी में आयोजित भाजपा के लाभार्थी सम्मलेन में धमतरी के प्रसिद्ध समाज सेवी राजेश शर्मा भी भाजपा में शामिल हुए. ओम माथुर ने राजेश शर्मा को भाजपा का गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. साथ ही कांग्रेस नेता ईश्वरी पटवा, काॅलेज के पूर्व प्रोफेसर, रिटायर्ड प्राचार्य सहित 1000 युवा भाजपा में शामिल हुए.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर से बस्तर तक अपने बड़े नेताओं की तर्ज पर करें पदयात्रा: ओम माथुर
Bhatapara visit Om Mathur: भाटापारा पहुंचे ओम माथुर, बघेल सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
Om Mathur in Raipur: मोदी के 9 साल बेमिसाल थीम पर रंगोली प्रतियोगिता, ओम माथुर ने बढ़ाया बच्चों का हौसला

बघेल सरकार पर साधा निशाना: धमतरी में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में शामिल हुए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि "मोदी सरकार के नेतृत्व में पूरे विश्व में देश का स्वाभिमान जगा है. आज पूरा विश्व में भारत का डंका बज रहा है. आजादी के बाद देश को गरीब और पिछड़े देशों में गिना जाता था. आज विश्व की धारणा बदली है." इसके अलावा भूपेश बघेल सरकार पर तंज कसते हुए ओम माथुर ने कहा, "सरकार ने 8 लाख गरीब परिवारों का आवास रोक दिया है. क्योंकि इस योजना का सारा पैसा सीधे हितग्राहियों के खाते में जाता है. ऐसे में उन्हें भ्रष्टाचार करने को नहीं मिलेगा."

चुनाव से पहले लगातार दौरा: बता दें कि छत्तीसगढ़ में साल के अंत में चुनाव है. इस बीच लगातार कार्यकर्ता प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. प्रदेश में हर दिन किसी न किसी जिले में बड़े नेताओं का आगमन हो रहा है. लगातार पार्टियां प्रदेश में दौरा कर आगामी चुनाव की रणनीति तैयार कर रही है. साथ ही बड़े नेता जिले के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें चुनाव के लिए बूस्ट करने का काम कर रहे हैं. बता दें कि धमतरी में भाजपा के लाभार्थी सम्मेलन में ओम माथुर के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद चुन्नीलाल साहू, अजय चंद्राकर, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, जिला प्रभारी नीलू शर्मा, धमतरी विधायक रंजना साहू, सुपर स्टार अनुज शर्मा सहित पार्टी बड़े नेता शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.