ETV Bharat / state

Dhamtari News: 52 साल के आदमी और 45 साल की विधवा महिला ने प्यार में दी जान

author img

By

Published : May 12, 2023, 7:40 AM IST

suicide in dhamtari धमतरी में एक प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी कर ली. पिछले तीन दिनों से दोनों अपने अपने घर से गायब थे. गुरुवार को दोनों की लाश खेत में पड़ी मिली. पुलिस जांच कर रही है. Chhattisgarh news

suicide in dhamtari
धमतरी में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि महिला विधवा है और पुरुष शादीशुदा है. उम्र के इस पड़ाव में दोनों को इश्क हो गया लेकिन सामाजिक बंधनों के कारण दोनों एक नहीं हो पाए और मौत को गले लगा लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

विधवा महिला और शादीशुदा आदमी के बीच प्रेमप्रसंग: पूरा मामला धमतरी के बिरेझर चौकी क्षेत्र का है. यहां के कठौली गांव में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के लोगों ने खेत में महिला और पुरुष की लाश पड़ी देखी. दो लाशों के मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैली. बिरेझर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा खेत में महिला और पुरुष की लाश पड़ी है. पास में ही कुछ दूरी पर जहर का डिब्बा और पानी की बोतल पड़ी थी. पुलिस आशंका जता रही है कि दोनों खुदकुशी की नीयत से खेत पहुंचे और जहर खाने के बाद पानी पीया और कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई.

Kawardha Crime news: कवर्धा में शराबी पति ने पत्नी का गला रेता, हालत नाजुक

3 दिन से घर से गायब से दोनों: महिला की शिनाख्त अंशु साहू 45 वर्ष के रूप में हुई है. पुरुष की शिनाख्त शांति स्वरूप साहू 52 वर्ष के रूप में हुई है. महिला विधवा थी और पुरुष शादीशुदा था. पिछले 10 साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. जिसकी जानकारी दोनों के परिवारों को हो गई थी. परिवार के लोग बता रहे हैं कि 9 मई से दोनों लापता थे. दोनों को ढूंढने की कोशिश भी की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला. 11 मई की सुबह खेत में लाश मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.