ETV Bharat / state

धमतरी: अंधे कत्ल से उठा पर्दा, पांच लोगों के हाथ खून से रंगे

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 7:14 PM IST

धमतरी पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक के शोर मचाने से मछली पकड़ में नहीं आने के कारण आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया था.

dhamtari police solved murder case five accused arrested
अंधे कत्ल से उठा पर्दा

धमतरी : धमतरी पुलिस ने 2019 में हुए अंधे कत्ल के मामले से पर्दा हटाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया हैं. पूछताछ में आरोपियों ने पूरे मामले का खुलासा किया है.

अंधे कत्ल की सुलझी गुत्थी

dhamtari police solved murder case five accused arrested
अंधे कत्ल से उठा पर्दा

दरअसल सभी आरोपी नाले में मछली मारने गए थे, इसी दौरान शराब के नशे में गोविंद यादव जोर-जोर से गाली गलौज करने लगा. उसके शोर के कारण मछलियां नहीं पकड़ा रही थी, जिस पर धर्मेंद्र ढ़ीमर, लोकेश नागरची, हेमंत यादव और गिरधर विश्वकर्मा ने उसके साथ मारपीट की, तभी आवेश में आकर मुकेश यादव ने वही पास पड़े लकड़ी से गोविंद यादव के सिर पर जोर से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपियों ने गोविंद को नाले में फेंक दिया, और उसका मोबाइल अपने पास रख लिया और फरार हो गए.

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए उपलब्ध साक्ष्य, आरोपियों के मेमोरेंडम कथन व अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही हैं.

पढ़ें: रिटायर्ड CSEB महिलाकर्मी की हत्या, पुलिस ने परिजनों पर जताई शंका

2019 का है पूरा मामला

धमतरी के रुद्री रोड स्थित जैन सुपर मार्केट के सामने एक अज्ञात पुरुष नाले में गिरा हुआ मिला. जिसे आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई. इस दौरान मृतक की शिनाख्त गोविंद यादव के रूप में हुई जो पोटियाडीम का निवासी था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसकी हत्या का खुलासा हुआ जिसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

Last Updated :Oct 16, 2020, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.