ETV Bharat / state

Hardcore Naxalite arrested in Dhamtari: धमतरी पुलिस ने हार्डकोर महिला नक्सली सहित 4 को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 5:06 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 5:34 PM IST

नक्सलियों के खिलाफ धमतरी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने ओडिशा की हार्डकोर महिला नक्सली सहित 4 माओवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली जनमिलिशया के सदस्य और पंचायत मिलिशया के सदस्य हैं.women naxals of banned naxalite organization

dhamtari police arrest hardcore women naxli
हार्डकोर महिला नक्सली सहित 4 गिरफ्तार

धमतरी: नक्सलियों के खिलाफ धमतरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ओडिशा की हार्डकोर महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. महिला नक्सली कमला मट्टामी भांमरागढ़ इलाके के प्रतिबंधित संगठन डिवीजन कमेटी मेंबर है. वह नक्सली नेता संग्राम सिंह की पत्नी भी है. पुलिस ने इनके साथ 4 और इसके आलावा अन्य 4 नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया है. जिनमें जनमिलिशया के सदस्य और पंचायत मिलिशया के सदस्य भी शामिल है.

आंख का इलाज कराने पहुंचे थे धमतरी: संदिग्ध महिला नक्सली होने की सूचना पर धमतरी पुलिस ने नया बस स्टैंड में रेड मारी. इस दौरान पुलिस को एक गाड़ी में पांच महिला और पुरुष बैठे मिले. पुलिस ने उनसे पूछताछ किया, लेकिन उन्होने गोल मोल जवाब दिया. जिसके बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की. तब पता चला कि सभी नक्सली हैं और वे आंख का इलाज कराने धमतरी पहुंचे थे. इन नक्सलियों ने इलाज के बाद धमतरी के कुछ क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों का प्रचार प्रसार भी किया.

प्रतिबंधित माओवादी संगठन के हैं मेंबर: पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए महिला नक्सली का नाम कमला बाई मट्टामी उर्फ सगुना उर्फ बिचा जगना है. जिसके पति मल्लाराजी रेड्डी उर्फ मुरली उर्फ संग्राम है, जो पोयरकोट गढ़चिरौली महाराष्ट्र के रहने वाली है. वही प्रतिबंधित नक्सली संगठन के भांमरागढ़ क्षेत्र में डिवीजन कमेंटी मेंबर है. इसके अलावा मनत राम पोया जनमिलिशया ताड़बेली का सदस्य है. महिला नक्सली मैनी जुर्रे नक्सली सहयोगी पंचायत मिलिशया की सदस्य है.

यह भी पढ़ें: Female Naxalite Karuna arrested in Dhamtari: धमतरी में महिला नक्सली करुणा गिरफ्तार, आधिकारिक पुष्टि नहीं

एक नाबालिक युवती भी गिरफ्तार: पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिक युवती को भी गिरफ्तार किया है. वही कांकेर के रहने वाले वाहन चालक सुजन बाछर को भी गिरफ्तार किया है जो कि नक्सली सहयोगी हैं. सभी नक्सलियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. आरोपियों को अदालत में पेश करने पर कोर्ट ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है.

मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस: एसपी प्रशान्त ठाकुर ने बताया कि "इस मामले में 2 महिला और 2 पुरुष नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से नक्सली साहित्य, बैनर, पोस्टर, फर्जी आधार कार्ड, मोबाईल, एक वाहन जब्त किया गया है. गिरफ्तारी की कार्रवाई कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Last Updated :Jan 17, 2023, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.