ETV Bharat / state

धमतरी : फर्जी साइन कर रुपए निकालने के मामले में 6 बैंककर्मी के खिलाफ अपराध दर्ज

author img

By

Published : Jan 10, 2020, 9:18 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 10:53 PM IST

dena bank
देना बैंक

धमतरी में देना बैंक कैशियर और अकाउंटेट समेत छह बैंक कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज. फर्जी साइन कर पैसे आहरण करने का है मामला.

धमतरी : दुगली थाने क्षेत्र में तीन महीने पहले फर्जी साइन कर 67 हजार रुपए निकालने के मामले में छह बैंककर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस केस में दो आरोपी महेन्द्र नेताम और विजय नेताम को गिरफ्तार कर जांच कर रही थी. जांच के बाद छह बैंककर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई.

6 बैंककर्मी के खिलाफ अपराध दर्ज

पुलिस ने बैंककर्मी, कैशियर दीनुराम ध्रुव, अकाउंटेट अशोक कुमार परमानी, त्रिलोक सिंह भूआर्य, मनोज कुमार, तेजप्रकाश और अरविंद साहू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. मामले में देना बैंक प्रबंधक नगरी का कहना है कि अपराध दर्ज होना और अपराधी होना दोनों अलग-अलग बातें है. बैंक कर्मचारी भी प्रकिया के तहत कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे.

4 पास बुक जब्त

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने तकरीबन 14 से 15 बार विड्रॉल फॉर्म भरकर राशि का आहरण किया था. इसमें त्रिलोक सिंह भुआर्य ने एक बार भुगतान किया बाकि के भुगतान कैशियर दीनुराम ध्रुव ने किया था. पुलिस ने मामले में चार पास बुक भी जब्त किया है. सभी पास बुक में एक ही व्यक्ति आरोपी महेन्द्र नेताम का फोटो लगा हुआ है.

Intro:देना बैंक कैशियर और अकाउंटेट समेत पांच बैंक कर्मी के खिलाफ किया मामला दर्ज,फर्जी साइन कर पैसे आहरण का है मामला

बीते तीन माह पहले दुगली थाना इलाके के ग्राम गेदरा में फर्जी साइन कर 67 हजार राशि आहरण करने का मामला सामने आया था.गेदरा के ग्रामीणों की शिकायत पर नगरी पुलिस ने मामले का जाँच कर दो आरोपी आरोपी महेन्द्र नेताम और विजय नेताम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.चूँकि घटना नगरी थाना क्षेत्र के देना बैंक नगरी ब्रांच का है इसलिए पुरे मामले का विवेचना नगरी पुलिस ने किया है और जाँच के बाद इस मामले में सह आरोपी के तौर पर पुलिस ने पाँच बैंक कर्मी कैशियर दिनुराम ध्रुव 53 वर्ष अकाउंटेट अशोक कुमार परमानी 56 वर्ष ,त्रिलोक सिंह भूआर्य 36 वर्ष ,मनोज कुमार ,तेजप्रकाश और अरविन्द साहू के खिलाफ धारा 420, 467, 468(A) 471 ,120(B) आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है.

बताया जा रहा है कि आरोपियो द्वारा एक से अधिक तकरीबन 14 से 15 मर्तबा विड्रॉल फॉर्म भरकर राशि का आहरण किया गया था.जिसमे त्रिलोक सिंह भुआर्य द्वारा एक बार भुकतान किया गया और बाकि के भुकतान कैशियर दिनुराम ध्रुव द्वारा किया गया था.पुलिस ने इस पुरे मामले में चार पास बुक भी जब्त किया है और सभी पास बुक में एक ही व्यक्ति आरोपी महेन्द्र नेताम का फोटो चस्पा है.

फिलहाल इस पुरे मामले में देना बैंक प्रबंधक नगरी ने कहा है कि अपराध दर्ज होना और अपराधी होना दोनों अलग अलग बात है उनके कर्मचारी भी प्रकिया पूर्वक न्यायालय में अपना पक्ष रखेंगे.

बाइट.... खान बैंक मैनेजर

जय लाल प्रजापति सिहावा धमतरीBody:8319178303Conclusion:
Last Updated :Jan 10, 2020, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.