ETV Bharat / state

DHAMTARI: पत्नी ने किया शराब पीने से मना तो पति ने वाइफ पर किया हत्या का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 11, 2022, 7:21 PM IST

धमतरी के बिरेझर चौकी पुलिस ने एक मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पति ने तैश में आकर हत्या का प्रयास किया है. पुलिस ने आरोपी पति को जेल भेज दिया है.

धमतरी में आरोपी पति गिरफ्तार
धमतरी में आरोपी पति गिरफ्तार

धमतरी: धमतरी के बिरेझर चौकी पुलिस ने एक मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पति ने तैश में आकर हत्या का प्रयास किया है. पत्नी को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने के लिए उसपर केरोसिन डाल दिया. फिलहाल पुलिस ने हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. अब जेल भेजने की तैयारी है.

पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि "भखारा निवासी प्रार्थी मनीराम ढीमर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते 7 दिसम्बर को उनकी पुत्री मीना ढीमर पर हत्या का प्रयास हुआ है. भैसबोड निवासी उनका दामाद भानु ढीमर ने मीना पर केरोसिन डाल दिया था. शराब पीने से मना करने की बात पर से अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. पत्नी पर मारने की नीयत से केरोसिन डालकर आग लगाकर हत्या करने का प्रयास किया है. प्रार्थी के रिपोर्ट पर केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्रवाई के निर्देश चौकी प्रभारी को दिए गए थे.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में ब्वॉयफ्रेंड ने की गर्लफ्रेंड की हत्या, थाने पहुंचकर किया सरेंडर

फिलहाल बिरेझर पुलिस द्वारा आरोपी भानु ढीमर पिता घुनारू ढीमर निवासी भैसबोड को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. जांच कार्रवाई में चौकी प्रभारी बिरेझर उप निरी, गोवर्धन सिंह ठाकुर, सउनि जगदीश सोनवानी, आर.जितेंद्र चंद्राकर ,संतोष ध्रुव का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.