ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में छिंद के पत्ते से महिलाएं बना रहीं राखियां, देसी उत्पाद को मिल रहा बढ़ावा

author img

By

Published : Aug 10, 2021, 7:56 PM IST

राखी का त्यौहार है. बाजार में कई तरह की राखियां सज गई है. लेकिन तमाम राखियों के बीच दंतेवाड़ा की राखी बाजार में खूब लोकप्रिय हो रही है. जो छिंद के पत्ते से बनी है.

dantewada
छिंद के पत्ते से महिलाएं बना रहीं राखियां

दंतेवाड़ा: राखी का बाजार सज गया है. इसके साथ ही कई तरह की राखियां बाजार में बहनों की पसंद बन रही है. नक्सलगढ़ भी राखी निर्माण में अपनी पहचान बना रहा है. यहां बड़े पैमाने पर हर्बल और देसी राखियां तैयार की जा रही है. ये राखियां भाई बहन के प्यार के साथ-साथ प्रकृति के प्रेम का संदेश भी दे रही हैं. जारानंद पुरीन माता समूह की महिलाएं छिंद के पत्तों से हर्बल राखी बना रही है. जो दिखने में बेहद खूबसूरत तो है हीं. इसके साथ ही पत्तों से बने होने के कारण यह पर्यावरण के लिए भी अनुकूल हैं.

दंतेवाड़ा में छिंद के पत्ते से महिलाएं बना रहीं राखियां

आजीविका परिसर में हो रहा राखियां को निर्माण

दंतेवाड़ा में यह कार्य स्वसहायता समूह की दीदियां और महिलाएं आजीविका परिसर के झोड़ियाबाड़म गांव में कर रही है. इस राखी की विशेषता है कि यह छिंद के पेड़ों के पत्ते से तैयार की जा रही है. सबसे पहले इन पत्तों को यहां की महिलाएं लेकर आती हैं. फिर उसे पानी से साफ किया जाता है. फिर इसे सूखाकर इसके पत्तों को की बुनाई कर राखी तैयार की जाती है.

बाजार में बढ़ रही छिंद के पत्तों से बनी राखियों की डिमांड

दिखने में खूबसूरत इन राखियों की बाजार में बेहद डिमांड है. दंतेवाड़ा के आलावा दूसरे जिलों से भी इन राखियों की डिमांड बढ़ रही है. इसके लिए जिला प्रशासन भी इन स्व सहायता समूह की दीदियों की काफी मदद कर रहा है.

राखी बेचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा इन्हें स्टॉल लगाने की जगह दी गई है. जिसके माध्यम से यह बाजार में अपनी राखी को उतार सके.कृषि विज्ञान केंद्र की तरफ से महिलाओं को छिंद के पत्तों से राखी बनाना सिखाया गया था. जिसके बाद पिछले साल से ही इस समूह की महिलाओं ने छिंद के पत्तों से राखियां बनाना शुरू किया था. जिसे बेचकर लगभग 25 से 30 हजार रुपये का मुनाफा हुआ था.

दिल्ली तक पहुंची इन राखियों की डिमांड

इन राखियों की मांग दिल्ली में काफी है. इसलिए इसे दिल्ली भी महिला समूह ने भेजा है.छिंद के पत्तों से ना सिर्फ राखियां बल्कि दोना पत्तल, बुके भी बनाए जा रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से भी महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए प्रशासनिक स्तर पर किसी भी तरह के कार्यक्रम होने पर इन्हीं से बुके लिए जाते हैं. ताकि इन महिलाओं की तरफ से तैयार किए गए उत्पाद को बढ़ावा मिल सके. इसके अलवा छिंद के पत्ते से कई हर्बल उत्पाद यहां तैयार किए जा रहे हैं. इन उत्पादों ने दंतेवाड़ा की अलग पहचान देश में बनाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.