Jan Chaupal in Dantewada: दंतेवाड़ा में पुलिस ने लगाई जन चौपाल, सुनी ग्रमीणों की समस्याएं
Published: Mar 17, 2023, 8:15 AM


Jan Chaupal in Dantewada: दंतेवाड़ा में पुलिस ने लगाई जन चौपाल, सुनी ग्रमीणों की समस्याएं
Published: Mar 17, 2023, 8:15 AM
दंतेवाड़ा में पुलिस ने वहां के ग्रामीणों के लिए जन चौपाल का आयोजन किया. जहां पुलिस ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उसका निराकरण भी किया. पुलिस ने ग्रामीणों को अभिव्यक्ति एप के बारे में जानकारी दी. जहां वे अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं.
दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा पुलिस ने ग्रामीणों से बेहतर संबंध बनाने के लिए दुगेली माड़कापारा गांव में जन चौपाल और सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याए सुनी और मौके पर ही उन समस्याओं का निराकरण भी किया.
अभिव्यक्ति ऐप में होगी ऑनलाइन शिकायत: पुलिस ने ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन की तरफ से चलाई जा रही अभिव्यक्ति एप योजना के बारे में भी जानकारी दी. जहां वे अपने मोबाइल पर ही अभिव्यक्ति एप को डाउनलोड कर वहीं अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. पुलिस ने गांव के स्तर पर भी मामलों को सुजझाने की समझाइश ग्रामीणों को दी.
गुड टच, बैड टच की भी दी जानकारी: पुलिस ने चौपाल के दौरान बच्चों को गुड टच, बैड टच, अनुशासन और बाल अपराध के बारे में भी जानकारी दी. सायबर अपराधों, ऑनलाईन ठगी, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध और सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित रहने के उपाय भी पुलिस ने चौपाल में ग्रामीणों को बताए. जिससे की अपराध की दर जिले में कम हो सके.
ग्रामीणों ने खुल कर रही बात: अपने बीच जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन की टीम को देखकर ग्रामीणों ने भी बेझिझक होकर पुलिस के अधिकारियों से सवाल-जवाब किए और अपनी समस्या को उनके सामने रखा. जन चौपाल और सिविक एक्शन के दौरान थाना स्टाफ ने दुगेली माड़कापारा गांव में ग्रामीणों को खेलकुद की सामाग्री और दैनिक उपयोग की चीजें बांटी.
