ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: सर्चिंग के दौरान DRG के जवानों ने 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 10:55 PM IST

arrested 2 naxalites
2 नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा में नक्सली सक्रिय हैं. कोडरिपाल के पहाड़ी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. सर्चिंग के दौरान जवानों ने तेलम पूजारीपारा के जंगलों से दो नक्सलियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में जनमिलिशिया सदस्य नंदा राम और बाल संघम अध्यक्ष हादा मंडावी शामिल हैं.

दंतेवाड़ा: कटेकल्याण थाना क्षेत्र के कोडरिपाल के पहाड़ी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. सर्चिंग के दौरान डीआरजी के जवानों पर घात लगाए नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर फायरिंग की. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले. सर्चिंग के दौरान जवानों ने तेलम पूजारीपारा के जंगलों से दो नक्सलियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में जनमिलिशिया सदस्य नंदा राम और बाल संघम अध्यक्ष हादा मंडावी शामिल हैं. उनके पास से टिफिन बम, लोहे के टुकड़े, बिजली तार, बैटरी, तीर-धनुष, दवाई समेत अन्य सामग्री बरामद किया गया है.

Naxalite material recovered
नक्सल सामग्री बरामद

पढ़ें: शारदीय नवरात्रि: 17 अक्टूबर से मां शक्ति की आराधना, जानिए घट और मूर्ति स्थापना का मुहूर्त

बस्तर में लगातार नक्सली घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस भी लगातार जवाब में कार्रवाई कर रही है. हाल के दिनों में नक्सलियों ने कई ग्रामीणों की हत्या भी की है. कुछ ग्रामीणों को गांव से निकाला भी गया है. कुछ दिन पहले नक्सलियों के आपस में विवाद की खबरें भी आई थी. बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव के इलाकों में नक्सली काफी सक्रिय हो गए हैं. हांलाकि पुलिस लगातार नक्सलियों को समर्पण करवा रही है. साथ ही जरूरी कार्रवाई भी कर रही है.

पढ़ें: लेमरू हाथी कॉरिडोर परियोजना को लेकर पूर्व CM रमन सिंह ने मंत्री टीएस सिंहदेव पर साधा निशाना

हाल के दिनों में नक्सलियों से जुड़ी घटनाएं
6 अक्टूबर को बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने अपने ही 6 साथियों की हत्या कर दी थी. इसकी पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की थी. निर्दोष ग्रामीणों की हत्याओं को लेकर हो रही आपसी मतभेद के कारण घटना को अंजाम देने की बात सामने आई थी. 14 अक्टूबर को दंतेवाड़ा में सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सली कैम्प को ध्वस्त किया है. इस दौरान हथियार और नक्सल सामान बरामद किए गए. 14 अक्टूबर को ही जवानों ने पगडंडियों पर बने गड्ढों की जांच करना शुरू किया. जांच में जवानों ने मौके से नक्सलियों द्वारा उनको नुकसान पहुंचाने के लिए बनाए गए 79 स्पाइक होल बरामद किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.